Breaking News

प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर दलालों की बहार, लोगों ने किया प्रदर्शन ।

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर। सहजनवां नगर पंचायत में वार्ड नं 13 जुडियान में प्रधानमंत्री आवास योजना में अन्तर्गत बड़े पैमाने पर धांधली किया जा है। यही नहीं जिन गरीब व पात्र लोगों का नाम लिस्ट में शामिल रहता है, पैसे न देने के कारण उनका‌ नाम ‌काट दिया जाता है। सरकार जहां गरीब व असहाय लोगों को विभिन्न तरह की योजनाएं दें रही है पर सरकार की सभी योजनाएं आमजनमानस तक पहुंचते-पहुंचते दम तोड देती है। सरकारी योजनाओं का इस तरह बन्दरबांट किया जा रहा है कि गरीब आदमी योजनाओं से कोसों दूर दूर तक कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। बता दें कि ऐसी घटना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद में भ्रष्टाचार का ऐसा तांडव ‌हो रहा है कि आमजनमानस तक कोई योजना बिना बिचौलिए के सहमति के बिना लोगों तक पहुंचाना नामुमकिन है। सहजनवां नगर पंचायत में वार्ड नं 13 जुडियान में प्रधानमंत्री आवास योजना में अन्तर्गत बड़े पैमाने पर धांधली किया जा है। यही नहीं जिन गरीब व पात्र लोगों का नाम लिस्ट में शामिल रहता है, पैसे न देने के कारण उनका‌ नाम ‌काट दिया जाता है। उनसे 20000 हजार रूपए की मांग की जा रही है। सहजनवां तहसील पर भ्रष्टाचार के खिलाफ हुए प्रदर्शन का‌ नेतृत्व करने वाले जसवंत चौहान वार्ड नं 13 जुडियान सभासद ने बताया कि मेरे क्षेत्र के गरीब व पात्र लोगों का सूची में नाम होने पर तथा हल्का लेखपाल के द्वारा जांच करके रिपोर्ट में पात्र होने पर भी उनका नाम काट दिया जाता है। उक्त मौके पर प्रदर्शन में उपस्थित ऊषा देवी का कहना है कि हमको रहने के लिए एक भी कमरा‌ पक्का मकान नहीं है हम लोग छप्पर में रहने के लिए मजबूत है बरसात के मौसम में सारा पानी घर में गिरता है। हमने प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत कई बार सूची में नाम भी आया लेकिन पंकज मिश्रा व ध्रुव सिंह के द्वारा हम लोगों से 20 -20 हजार रुपए की मांग की जाती है। हम गरीब व मजदूर का कार्य करने वाले लोग हैं हम इतना पैसा नहीं दे पाते हैं। जिसके कारण हम लोग का नाम लिस्ट से काट दिया जाता है। प्रदर्शनकारियों ने उपजिलाधिकारी सहजनवां को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई। प्रदर्शन के दौरानजसवंत चौहान विशाल कुमार सीताराम उषा देवी, विकास, दूधनाथ, संगीता देवी, जूलेबा, दीनानाथ आदि लोग उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

Check Also

गाजीपुर मतगणना स्थल पहुचे अफसर डीएम ने कहा कट गयी विजली तो अंजाम के लिए तैयार रहे विभाग

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट गाजीपुर। लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत निर्वाचन …