Breaking News

जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के विजई खिलाड़ियों को एडीजी जोन ने किया पुरस्कृत

स्वर्गीय मार्कंडेय चंद्र स्मृति 25,000 इनामी बैडमिंटन प्रतियोगिता में विजई खिलाड़ियों को एडीजी जोन ने किया पुरस्कृत

28 दिसंबर से 30 दिसंबर तक खेले गए लेविन्स एकेडमी धर्मपुर में जिला स्तरीय बैडमिंटन मैच

रिपोर्ट ब्यूरो गोरखपुर

गोरखपुर।स्वर्गीय मारकंडे चंद्र स्मृति 25 हजार प्राइज मनी जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में विजई खिलाड़ियों को एडीजी जोन अखिल कुमार ने किया पुरस्कृत 28 दिसंबर से आज बृहस्पतिवार 30 दिसंबर तक चलने वाले स्वर्गीय मार्कंडेय चंद स्मृति 25000 प्राइज मनी प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि एडीजी जोन अखिल कुमार विजेता उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया।
लेविन्स एकेडमी धर्मपुर निकट लिटिल फ्लावर अंडर 11,13,15,17,19 मेंस व वेटरन महिला व पुरुष जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता मैच के समापन समारोह के मुख्य अतिथि एडीजी जोन अखिल कुमार ने स्वर्गीय मार्कंडेय चंद के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित कर प्रतियोगिता में सम्मिलित विजेता उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया आयोजक अध्यक्ष एमएलसी सीपी चंद के छोटे भाई अरुण चंद द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया अध्यक्ष जिला बैडमिंटन संध मकटेश्वर नाथ पांडेय आयोजक सचिव अयान खान ने मुख्य अतिथि को बुके दे कर धन्यवाद ज्ञापित किया।
स्वर्गीय मार्कंडेय चंद्र पूर्व राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के स्मृति में 25000 प्राइस मनी प्रतियोगिता का आयोजन लेविंस एकेडमी धर्मपुर में 28 दिसंबर से आज बृहस्पतिवार 30 दिसंबर तक खेले गए जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता मैच के विजेता व उपविजेता को मुख्य अतिथि एडीजी जोन अखिल कुमार ने पुरस्कार वितरण कर जीते हुए खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर उज्जवल भविष्य की कामना किया लेविन्स एकेडमी के बैडमिंटन खिलाड़ी देश का नाम रोशन कर अपने जनपद गोरखपुर का नाम रौशन कर रहे एकेडमी में प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य की कामना किया जिससे यहाँ के अन्य उभरते खिलाड़ी अपने जिले व प्रदेश तथा देश का नाम रौशन कर सकें खेल भावना से खेलने वाला खिलाड़ी विजेता होता है जो खिलाड़ी आज हारा है वही आगे चल कर विजेता होता हैं इसलिए हारे हुए खिलाड़ी को कभी निराश नहीं होना चाहिए खेल भावना से अपने खेल को कड़ी मेहनत लग्न जारी रखना चाहिए आगे चलकर वही विजेता होता है
प्रबंधक लेविस एकेडमी रेमी चंद्रा ने मुख्य अतिथि को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस मौके पर जिला बैडमिंटन संघ अध्यक्ष मक्तेश्वर नाथ पांडेय सचिव जिला बैडमिंटन संघ राजीत श्रीवास्तव प्रबंधक लेविंस एकेडमी रेमी राजेश सिंह सहित अन्य बैडमिंटन खेल प्रेमी मौजूद रहे। निर्णायक की भूमिका में दिग्विजय यादव व चंदन तिवारी मैच को संपन्न कराया।
आज खेले गए फाइनल मैच में अंडर 11 बालिका सिंगल में सिमा ने शुभी सिंह को 30 ,14 से हराया अंडर 13 बालिका सिंगल आदित्या यादव ने शाहिना खातून को 30,11 से हराया अंडर 15 बालिका सिंगल आदित्या यादव ने साक्षी पाल को 30 18 से हराया अंडर-17 बालिका सिंगल आदित्य यादव ने साक्षी थापा को 15,9 15,10 से हराया अंडर 19 बालिका आदित्या यादव ने साक्षी थापा को 15,11-15,8 से हराया
अंडर 11 बालक हुसैन अंसारी ने शुभ को 30 ,14 से हराया
अंडर 11 बालक डबल हुसैन अनिकेत की जोड़ी ने युसूफ व रौनक को 1115 -15 12-15 3 से हराया अंडर 13 सिंगल बालक हुसैन अंसारी ने अनुराग यादव को 21-10 21-7 से हराया अंडर 15 बालक अभिषेक कुशवाहा ने सूरज यादव को 15 815 9 14-15 से हराया अंडर 15 डबल सूरज यादव व श्रेयांश की जोड़ी ने मोहम्मद आतीफ व मुदस्सीर को 21-16 21-14 से हराया ओमेंस सिंगल आदित्या यादव ने साक्षी थापा को हराया ओमेंस डबल आदित्य यादव व ज्योति गुप्ता की जोड़ी ने साक्षी थापा वंशिका को हराया मेंस सिंगल अविरल यादव ने चन्दन यादव को हराया मेंस डबल चन्दन यादव व शिवम श्रीवास्तव की जोड़ी ने हरिओम यादव व एस कुमार सिंह को हराया।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

मवई अयोध्या – अब्दुल हमीद मेमोरियल इंटर कॉलेज के मेधावियों का हुआ सम्मान

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS इंटर में रोली यादव को 91.60, और हाई स्कूल में …