Breaking News

बांसगांव में रेल लाइन बनने से लाखों लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे: कमलेश पासवान

बांसगांव क्षेत्र से अतिशीघ्र यात्रा होगी सुगम: सांसद बांसगांव

बांसगांव क्षेत्र में अतिशीघ्र बिछेगी रेलवे लाईन : कमलेश पासवान

बांसगांव लोकसभा के सांसद कमलेश पासवान ने गुरुवार को महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर से मिलकर सहजनवां-दोहरीघाट रेल परियोजना पर चर्चा किए।

रिपोर्ट ब्यूरो गोरखपुर

गोरखपुर। सांसद बांसगांव कमलेश पासवान ने गुरुवार को पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी से मिलकर सहजनवां-दोहरीघाट रेल परियोजना पर विस्तृत चर्चा किए।यह रेल परियोजना सहजनवां, खजनी, बांसगांव, धुरियापार चीनी मिल, गोला, बड़हलगंज होते हुए दोहरीघाट तक स्वीकृति प्रदान की गई है। यहां पर रेलवे स्टेशन और इसके अलावा हाल्ट बनेगा। श्री पासवान ने प्रधानमंत्री मोदी जी व रेल मंत्री अश्विन वैष्णव का आभार ब्यक्त करते हुऐ कहा कि इस रेल परियोजना के लिए प्रथम किश्त ₹ 20 करोड़ भारत सरकार द्वारा अवमुक्त किया गया है। इससे जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा, इस रेल परियोजना के लिऐ जमीन अधिग्रहण में किसी भी प्रकार से कोई समस्या आती है तो उसका समाधान अविलम्ब किया जाएगा। रेल लाइन बनने से बांसगांव लोकसभा अंतर्गत लाखो लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होगा और लाखों लोगों की यात्रा सुविधाजनक व होगी सुगम जिस परियोजना को पूर्ण व रेल लाईन बिछाने के लिये अतिशीघ्र होगा चालू। जिससे बांसगांव क्षेत्र का सपना होगा साकार।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

गाजीपुर:बीच शहर घंटो दहकती रही आग ब्रांडेड शोरूम रुम सहित इलेक्ट्रिक की दुकान गोदाम सबकुछ खाक

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट शहर के बीच विशेश्वरगंज चौकी के सकलेनाबाद मंदिर …