Breaking News

परिवार पहचान पत्रों में सही करने के लिए सरल केंद्रों में अतिरिक्त आपरेटर जल्द होंगे नियुक्त:एडीसी अपराजिता

 

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता ने बताया कि मुख्यालय द्वारा परिवार पहचान पत्रों के साथ बीपीएल कार्डों की सुविधा को जोड़ा गया है। बीपीएल कार्डों का लाभ उन्हीं लोगों को दिया जा रहा है जिनकी परिवार पहचान पत्र में आय एक लाख 80 हजार रुपये से कम है।

उन्होंने बताया कि इसी के चलते बड़ी संख्या में लोग अब अपनी आय ठीक करवाने के लिए पहुंच रहे हैं। अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता सोमवार को लघु सचिवालय स्थित परिवार पहचान पत्र केंद्र का निरीक्षण कर रही थी।

उन्होंने बताया कि सरकार का उद्देश्य प्रत्येक पात्र व्यक्ति व समाज में अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक सरकार की सुविधाओं का लाभ पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को परिवार पहचान पत्र में दी गई आय के अनुसार अपात्र माना गया है वह ग्रीवांस पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि जल्द ही सभी सरल केंद्रों पर परिवार पहचान पत्रों को ठीक करने की व्यवस्था की जाएगी और इसके लिए अतिरिक्त कंप्यूटर ऑपरेटरों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक पात्र व सही व्यक्ति को सुविधा का लाभ देना प्रशासन का उद्देश्य है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

चुनावों में व्यापारी व दुकानदार अधिक से अधिक करें मतदान:राजेश भाटिया

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:सिद्धपीठ हनुमान मंदिर मार्किट नंबर 1 में व्यापार मंडल …