Breaking News

नवरात्र व बरावफात को लेकर धर्मगुरुओं के साथ अपर जिलाधिकारी की बैठक, शांति व्यवस्था के साथ कोरोना गाइडलाइन के पालन पर जोर देने की अपील

रिपोर्ट ibn टीम महराजगंज

महराजगंज अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा व अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार की अध्यक्षता में नवरात्र व बरावफात त्योहार शांति पूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु धर्मगुरुओ के साथ बैठक की गयी जिसमे सर्व प्रथम कोविड 19 महामारी से बचाव हेतु दुर्गा पाण्डालो व जलूस में कम से कम संख्या में पब्लिक उपस्थित रहे इस पर ज़ोर दिया गया।

इस बैठक में बताया गया कि कोरोना अभी समाप्त नहीं हुआ है सिर्फ इसके संक्रमण की रफ्तार ही कम हुई है इस लिए सावधानी की अति आवश्यकता है। नयी जगहों पर कोई मूर्ति की स्थापना नहीं की जायेगी। मूर्ति पाण्डालो में कोविड गाइड लाइन के पालन हेतु हेल्प डेस्क बनाया जाए जिसमें सेनेटाइजर व सुरक्षात्मक सामग्री उपलब्ध हो। कमेटी के सदस्यों द्वारा किसी चीज को बताने के लिए समझ व समझाने की आवश्यकता है। शान्ति पूर्ण त्योहार को मनाये जाने के लिए शान्तिपूर्ण माहौल को बनाएं जिससे सामन्जस्यता पूर्वक त्योहार को मनाया जा सक्के।

 

बैठक में विद्युत व्यवस्था के सुचारु रूप से संचालन हेतु आग्रह पर अपर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिया कि वह इसमें सहयोग करें। इस अवसर पर ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट / सदर एस डी एम साई तेजा सिलम, एस डी एम निचलौल प्रमोद कुमार, फरेन्दा अभय कुमार गुप्ता, नौतनवा रामसजीवन मौर्य, सी0ओ0 सदर अजय चौहान, फरेन्दा सुनील दत्त दुबे, नौतनवा पवन मिश्रा व निचलौल धीरेन्द्र कुमार द्वारा भी कोविड नियमो को पालन करने तथा शान्ति पूर्ण ढंग से प्रशासन के प्रति सहयोगात्मक रवैया अपनाते हुए हर त्योहार को मनाये जाने हेतु अपील की गयी।

 

पीस कमेटी की बैठक में नगर अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल, मो0 मुइनुदीन कादरी, प्रमोद जायसवाल, मुक्ति नाथ वर्मा, संजय यादव, काशी सिंह, कुमुदिनी, गयासुदीन, इस्त खान, गुलाम मुस्तफा, राधेश्याम सिंह व अशोक यादव सहित अन्य धर्मगुरुओ द्वारा अपने सम्बोधन में सामंजस्य और समन्वय के साथ त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने का वादा किया गया।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

देवरिया – पांचवे दिन 08 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

Ibn news Team DEORIA रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव अब तक 17 प्रत्याशियों द्वारा किया जा …