मनीष दवे IBN NEWS
भीनमाल :- भीषण गर्मी के दौरान आमजन के लिए पानी,बिजली और गौशाला में गोवंश के लिए चारा पानी की व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार,जिला व स्थानीय प्रशासन खासा गंभीर नजर आ रहा है। व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारी दिन भर फील्ड में व्यवस्थाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग के माध्यम से आमजन को राहत प्रदान करवाने के लिए प्रयासरत हैं।
इसी के तहत सोमवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर दोलतराम चौधरी ने सोमवार को अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ पुलिस थाना के सामने पिछले कई दिनों से क्षतिग्रस्त जलदाय विभाग को मुख्य पाइप लाइन के मरम्मत कार्य का निरीक्षण कर विभागीय अधिकारियों को तत्काल मरम्मत कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश दिए।इसके बाद राजकीय महाविद्यालय के पीछे बंजारा समाज मोहल्ले में घर घर जाकर पानी की आपूर्ति के बारे में हकीकत से रूबरू हुए।लोगो ने आर्थिक तंगी के चलते पानी की आपूर्ति के अभाव में होने वाली समस्याओं से अवगत करवाया।एडीएम ने पानी के टांको को खोलकर आपूर्ति की हकीकत जानी।
इसके बाद 220केवी जीएसएस पहुंचकर अधिशाषी अभियंता भरत देवड़ा से बिजली की सप्लाई व्यवस्था और आगामी प्लान के बारे में जानकारी ली।इसके बाद 132केवी जीएसएस पुनासा का निरक्षण कर विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था और आपूर्ति के बारे मे जानकारी ली।इसके पुनासा में संचालित गौशाला का निरीक्षण कर चारा,पानी और छाया की व्यवस्था का जायजा लेकर जलदाय वबिजली विभाग के अधिकारियों और गौशाला संचालको आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस दौरान विद्युत विभाग और जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता,सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता और नायब तहसीलदार पीरसिंह चंपावत भी साथ रहे।