मीरजापुर। अहरौरा थाना क्षेत्र के अंर्तगत निवासी एक महिला द्वारा 8 अगस्त 2023 को नामजद अभियुक्त के विरूद्ध दुष्कर्म तथा गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई।
जिसके आधार पर थाना अहरौरा पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए विवेचना प्रारम्भ की गई। जिसके आधार पर 22 अक्टूबर दिन रविवार को थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मिश्रा मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना अहरौरा क्षेत्र से नामजद अभियुक्त गुड्डू उर्फ बबलू कुमार पुत्र रामअचल निवासी पट्टीकला दुर्गा जी पहाड़ी थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर आइपीसी की धारा 376,504,506 में जेल दिया गया।