बलिया, जनपद के गड़वार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सवन में घर से कुछ दूरी पर स्थित नीम के पेड़ पर रस्सी से लटक कर एक युवक ने रविवार की भोर में अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया। इस घटनाक्रम की जानकारी तब हुई जब ग्रामीण शौच के लिए बाहर गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। मृतक की पहचान कौशल राम 24 वर्ष पुत्र रामआसरे राम निवासी सवन के रूप में ग्रामीणों द्वारा की गई। हालांकि युवक ने फांसी क्यों लगाई? इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं हो सकी है।पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।