Breaking News

चोरी की एक हाण्डा, एक परात (पीली धातू) व एक सिलाई मशीन के साथ एक चोर गिरफ्तार

 

मीरजापुर। 13 जून को वादी शुभम शर्मा पुत्र बालेन्द्र प्रताप शर्मा निवासी चितविश्राम बाराडीह थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर द्वारा घर में से परात आदि चोरी होने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी थी। प्राप्त तहरीर के आधार पर आईपीसी की धारा 380, 457 में मुकदमा दर्ज कर विवेचना प्रारम्भ की गयी।
कार्यवाही करते हुए 15 जून दिन शनिवार को एसआई शेषनाथ साहनी मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना अहरौरा क्षेत्र से अभियुक्त धीरज पुत्र बालेन्द्र विश्वकर्मा निवासी ग्राम बाराडीह थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे एक हाण्डा, एक परात (पीली धातू) व एक सिलाई मशीन बरामद किया गया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

भगवा के अनन्य उपासक, रणनीति, कूटनीति में माहिर, भ्रष्टाचार निषेधक और हिंदुओं की घर वापसी के प्रबल समर्थक थे शिवाजी: एडवोकेट तिलकधारी

  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवको ने मनाया हिन्दू साम्राज्य दिनोत्सव 13 वर्ष की आयु …