मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS
मवई अयोध्या – विकास खण्ड मवई के अन्तर्गत ग्राम अमौनी में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर महन्त संतोष भारती की याद में गोमती नदी के तट पर लगने वाला विशाल मेला सकुशल सम्पन्न हो गया। करीब एक किमी0 की परिधि में इस मेले में भारी भीड़ जमा थी।
मेले में आये श्रद्धालुओ ने गोमती नदी में स्नान कर पूजा अर्चना की तथा महन्त संतोष भारती की समाधि पर फेरी लगा कर मन्नतें मांगी। ज्ञात हो कि अमौनी मेले के लिये क्षेत्र वासियों को काफी उत्सुकता रहती है। मेला लगने से दो दिन पूर्व ही अमौनी के आसपास गांवों में लोगों के यहाँ रिश्तेदारों तथा मित्रों का आना जाना शुरू हो जाता है। इस मेले में क्षेत्र वासियों के अलावा समीपवर्ती जनपदों अमेठी, सुलतानपुर,बाराबंकी तथा रायबरेली से हजारों की संख्या में श्रद्धालु भी शामिल होते हैं।यह मेला भोर में चार बजे से शुरू होता है जो दिन भर चलता है।
मेले में इस बार रिकार्ड भीड़ थी।मेले में भीड़ का आलम यह था कि मेले से तीन किमी0 पहले से ही सड़क जाम हो गयी थी। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार मेले में काफी भीड़ थी।मेला क्षेत्र से पांच सौ मीटर पहले ही बैरीकेडिंग कर दी गयी थी। थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार आजाद ने मुख्य बैरियर पर उप निरीक्षक प्रभात कुमार द्विवेदी को एस आई तरुण कुमार पटेल को मंदिर के प्रवेश द्वार पर एस आई सौरभ सिंह तथा प्रवीण त्रिपाठी को गोमती नदी के घाट पर सैदपुर चौकी इंचार्ज देवेंद्र नाथ राय को गर्भ गृह पर महिला एस आई संगीता गुप्ता तथा आकांक्षा पटेल को मीना बाजार में तैनात किया गया था।मेला भ्रमण की जिम्मेदारी एस आई अशोक कुमार पाठक को दी गई थी।
पुलिस कर्मी बैरीकेडिंग के आगे दो पहिया तथा चार पहिया वाहनों को आगे जाने नही दे रहे थे। मेले में बाबा बाजार पुलिस के अलावा, थाना मवई, खंडासा, कुमारगंज,इनायतनगर , पुलिस के जवान चप्पे चप्पे पर तैनात थे। थाना प्रभारी बाबा बाजार शैलेंद्र कुमार आजाद पुलिस बल के साथ घूम घूम कर मेले का जायजा ले रहे थे।मेला सकुशल सम्पन्न हो जाने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।इस बार बाराबंकी जिले से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये ग्रामीणों ने नदी पर लकड़ी का पुल बना दिया है। जो कोतुहल का विषय बना रहा।