Breaking News

राजकीय कन्या महाविद्यालय में एक दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन किया गया

 

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:भारत विकास परिषद माधव शाखा तथा भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा द्वारा बीके अस्पताल की टीम के तत्वाधान में एनएसएस स्वयंसेविकाओं की सहायता से स्वास्थ्य निरीक्षक शिविर,दंत निरीक्षण शिविर एवं योग शिविर का आयोजन किया गया। एनएसएस एवं रेडक्रॉस की लगभग 100 स्वयंसेविकाओं ने इस शिविर में हिस्सा लिया। स्वयंसेविकाओं ने महाविद्यालय परिसर में साफ सफाई अभियान का भी आयोजन किया।

इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी ममता भारद्वाज ने छात्राओं को स्वस्थ रहने के लिए विभिन्न उपायों से अवगत कराया तथा महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ.सुनिधि ने छात्राओं को हीमोग्लोबिन बढ़ाने के लिए प्राकृतिक तरीकों से अवगत कराया।

स्वयं सेविकाओं ने विभिन्न श्रेणियां में पोस्टर बनाए जिनमें बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण संरक्षण तथा नशा मुक्त भारत शामिल है। इस अवसर पर एन.एस.एस प्रभारी ममता भारद्वाज,रेडक्रॉस प्रभारी डॉ. कांता भारद्वाज,डॉ.सुशील कुमार वर्मा,डॉ.राकेश कुमार,अनीता यादव,साधना तथा सतीश, दीपक,सुमित,पवन और आकाश भी मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 2 का 10वीं का पहला परीक्षा परिणाम रहा शत-प्रतिशत

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:बल्लभगढ़ सेक्टर-2 स्थित विद्यासागर इंटरनैशनल स्कूल का पहला 10 …