Breaking News

आदर्श जीवन कर्म से महाराजा अग्रसेन ने दिखाया है समाज को महानता का जीवनपथ:पूर्व मंत्री विपुल गोयल

 

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल भिवानी जिले मे आयोजित महाराजा अग्रसेन के 5187 वें जन्मोत्सव के अवसर पर पहुंचे। जहां पूर्व मंत्री ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर कार्यक्रम मे हिस्सा लिया और भव्य कार्यक्रम के लिए सम्पूर्ण आयोजक कमेटी का धन्यवाद करते हुए बधाई दी।

इस अवसर पर पहुंचे पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने सभी कों सम्बोधित करते हुए कहा की हम सभी ऐसे राजा के वंशज है जिन्होंने हमारे वैश्य समाज को एक नई दिशा देने में अहम योगदान दिया और महाराजा अग्रसेन ने जो पांच हजार साल पहले एक ईट और एक रुपया”का समाजवादी सिद्धांत का संदेश दिया था आज भी समाज उसका पालन कर रहा है।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने कार्यक्रम मे शामिल समाज की प्रतिभाओं का सम्मान भी किया जिन्होंने वैश्य समाज का नाम रोशन करने का काम किया।

जिनको सम्मानित किया उनके नाम है सुश्री ज्योति मित्तल सचिव हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड,भिवानी,पंकज मित्तल एक्साइज टैक्सेशन ऑफिसर हिसार और भिवानी जिले के सिवानी तहसील से टॉपर रही नैंसी बंसल जिसने बाहरवी कक्षा मे टॉप किया।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने कार्यक्रम मे आये सभी कलाकारों व गायकारों का स्वागत किया और कार्यक्रम की शुरुआत मे बाबा श्याम के जागरण मे माथा टेक प्रदेश की खुशहाली की कामना करते हुए सभी के उन्नति की कामना की।

इससे पहले आयोजनकर्ताओं ने पूर्व मंत्री कों पटका पहनाकर और मोमेंटो देकर सम्मानित किया व कार्यक्रम मे आने पर आभार जताया। इस मौके पर कार्यक्रम मे भिवानी से स्थानीय विधायक व प्रदेश के पूर्व मंत्री घनश्याम दास सर्राफ भी मौजूद रहे।

इस मौके पर नरेश गोयल,सुदर्शन जिंदल पूर्व पार्षद,सुभाष,संजय कुमार, मनमोहन गोयल मेयर रोहतक नगर निगम,संजय अग्रवाल गायकार,अग्रवाल समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपक गुप्ता, अशोक बुवानीवाला,विजय टिहरी,अजय सर्राफ,राम देव तायल व तमाम अग्रसमाज के मौजीज लोग मौजूद थे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 2 का 10वीं का पहला परीक्षा परिणाम रहा शत-प्रतिशत

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:बल्लभगढ़ सेक्टर-2 स्थित विद्यासागर इंटरनैशनल स्कूल का पहला 10 …