Breaking News

अदभुत संयोग;धनतेरस पर्व पर स्वर्णमयी मा अन्नपूर्णा के दरबार में होगी धनवर्षा

 

टीम आईबीएन न्यूज

वाराणसी।श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के निकट स्थित है। मां अन्नपूर्णा की स्वर्णमयी प्रतिमा के पट धनतेरस पर शुभ नक्षत्र में खुलेंगे।

जो साल में सिर्फ चार दिन खुलने वाली इस स्वर्णमयी प्रतिमा के दर्शन के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

काशी अन्नपूर्णा अन्नक्षेत्र की दूसरी शाखा के सभागार में महंत शंकर पूरी ने बताया कि इस वर्ष भी धनतेरस बड़ा ही शुभ योग का है। देश में समृद्धि रहेगी। देश का कोष भरा रहेगा। उन्होंने बताया अभिजीत मुहूर्त के भोर में पूजन व आरती के बाद मां के खजाने की पूजा-पाठ कर श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए पट खोल दिए जाएंगे।

वही सूर्य ग्रहण को देखते हुए अपराह्न 2 बजे जे 7.30 तक कुल साढ़े पांच घण्टे माता पट बन्द रहेगा ।उसके बाद विधि विधान से पूजन कर भक्तो के लिए पट खोल दिया जाएगा।

भोग आरती के समय दोपहर 12 बजे तक दर्शन होंगे। आधे घंटे बाद शुरू होने वाले दर्शन-पूजन रात 11 बजे तक चलेंगे।यह भी बताये की इस बार धनतेरस के दिन भक्त ।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – प्रथम मतदान को लेकर कॉफ़ी उत्साहित हैं प्रथम मतदाता

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या 29 अप्रैल – आगामी लोकसभा चुनाव में रूदौली क्षेत्र …