Breaking News

वर्षों से बंद पड़ी रामलीला महोत्सव को शुरू करने के लिए हिंदू कल्याण मंच की हुई आवश्यक बैठक,इस वर्ष अक्टूबर में होगा रामलीला महोत्सव

Ibn24×7news
सिसवा बाजार महराजगंज
जनपद महराजगंज के सिसवा नगर पालिका परिषद के श्री रामजानकी मंदिर परिसर में रविवार की रात को हिन्दू कल्याण मंच की एक आवश्यक बैठक आहूत की गई जिसमें रामलीला महोत्सव (रावण पुतला दहन) को भव्य तरीके से मनाने पर चर्चा की गई ।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रमोद मद्धेशिया ने बताया कि रामलीला महोत्सव (रावण पुतला दहन ) के लिए सभी रूप रेखा तैयार कर ली गयी है तथा श्रीरामजानकी मंदिर कमेटी द्वारा भी महोत्सव मनाने के लिए जगह की स्वीकृति मिल गयी है ।बैठक में सभी पदाधिकारियों के सहमति पर पांच दिवसीय रामलीला महोत्सव (रावण पुतला दहन ) 14 अक्टूबर 2022 से आरम्भ होकर 18 अक्टूबर 2022 को भव्य रावण पुतला दहन के साथ महोत्सव का समापन होगा । पांच दिवसीय महोत्सव के दौरान आकर्षक झांकी के साथ श्रीरामलीला का मंचन किया जायेगा जिसके पांचवे दिन रावण पुतला दहन के साथ महोत्सव का समापन किया जाएगा। इस दौरान बैठक में श्री रामजानकी मंदिर कमेटी के महामंत्री जितेंद्र वर्मा, सुरेश खरवार, विजय अग्रवाल, विजय शर्मा , शम्भू सोनी, दीपक जायसवाल, विकास जायसवाल, अंकित लाठ ,नितेश श्रीवास्तव व श्यामदत्त पांडेय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।रिपोर्ट फणीन्द्र कुमार मिश्र

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

गाजीपुर: नुसरत के साथ नामांकन स्थल पहुचे सपा उम्मीदवार अफजाल अंसारी नामांकन स्थल

Ibn news Team गाजीपुर गाजीपुर:- निर्धारित तिथि के अनुसार आज अफजाल अंसारी नामांकन स्थल न्यायालय …