Breaking News

शिब्बन लाल सक्सेना डिग्री कालेज बीसोखोर में छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन मिलने से विद्यार्थियों में झलकी विहंगम खुशी

Ibn24×7news

रिपोर्टअनिल जायसवाल

बीसोखोर-सिसवा बाजार महराजगंज

सरकार की महत्वाकांक्षी योजना डी०जी० शक्ति के अर्न्तगत अध्ययनरत युवाओं हेतु उत्तर प्रदेश द्वारा टेवलेट/स्मार्ट फोन वितरण का कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को छोटेलाल दामोदर प्रसाद शिब्बन लाल सक्सेना डिग्री कालेज बीसोखोर् में आयोजित किया गया जिसमें बी०ए० तृतीय वर्ष की छात्र छात्राओ को स्मार्ट फोन / टेबलेट वितरण किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक प्रेम सागर पटेल एवं विशिष्ट अतिथि एस डी एम सत्यप्रकाश मिश्रा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की

तथा पोस्ट ग्रेजुएट कालेज की प्रबन्धक शिला देवी बतौर अतिथि  रहीं । मुख्य अतिथि ने डी०जी० शक्ति योजना में स्मार्ट फोन एवं टैवलेट वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि यह योजना मुख्यरूप रूप से छात्र छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में आनलाइन शिक्षा के विकास में महत्वपूर्ण योगदान करेगी। विशिष्ट अतिथि ने योजना के विषय में छात्राओं को बताया की यह योजना उत्तर प्रदेश सरकार की विलक्षण योजना है, जिसमें स्मार्ट फोन पाकर विद्यार्थी अपने डिजीटल शिक्षा से जुड़ पायेगे। कार्यक्रम के अन्त में स्मार्ट फोन / टेवलेट से लाभान्वित होने वाले छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा स्मार्ट फोन /टैबलेट वितरीत किया गया। महाविद्यालय के प्रवन्धक ने कहा की स्मार्ट फोन/ टैबलेट पाकर बच्चे अपने को भौतिक रूप से शिक्षा प्राप्त करते हुए आनलाइन से जुड़कर इस स्मार्ट फोन का बेहतर उपयोग कर पायेगे इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन रमजान अली ने किया कार्यक्रम मे प्राचार्य डा राजन दुवे , ग्राम प्रधान विनोद कुमार, चंदन प्रजापति, रमेश सिंह, जिलापचांयत सदस्य प्रतिनिधि सद्दाम खान, उपेंद्र शर्मा,डिंकू वर्मा, राजकुमार कुशवाहा, राज कपूर चौधरी, वाहिद अली अवनीश उपध्याय, सत्यम पांडेय,अरुण पांडेय,गजेंद्र पांडेय,विनोद,मनोज सिंह,गुड्डू यादव , ओमपकाश कुशवाहा,रामेश्वर शर्मा,महेश शर्मा,मोहनी पांडे,अध्या गुप्ता,राधेश्याम मौर्या, राकेश यादव,प्रमोद गुप्ता व छात्र छात्रों सहित आदि लोग उपस्थित रहे ।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

काउंसिल ऑफ भारतीय स्कूल एजुकेशन द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:काउंसिल ऑफ भारतीय स्कूल एजुकेशन के चेयरमैन डॉ.तरुण अरोड़ा …