Breaking News

बीगोद-उद्योगपति बिजेंद्र गोयल ने 2,11000/-वीर तेजाजी मंदिर विकास पर देने की घोषणा

 

रिपोर्ट प्रमोद कुमार गर्ग IBN NEWS बिगोद राजस्थान

बीगोद–क्षैत्र के आस्था के केंद्र 700 वर्ष पुराने प्राचीन बावड़ी पर स्थित वीर तेजाजी मंदिर पर ग्रामवासियों द्वारा सरपंच प्रह्लाद नट के सानिध्य में जीर्णोद्धार का कार्य करवाया जा रहा है। जिसको लेकर मंदिर पर विकास कार्य कराने के लिए उद्योगपति बिजेंद्र गोयल ने की घोषणा

उद्योगपति भामाशाह समाजसेवी बिजनेसमैन बिजेंदर गोयल ने काछोला कस्बे में स्थित प्राचीन देवस्थान कस्बे की आस्था के केंद्र वीर तेजाजी महाराज स्थानक पर भोपाजी बद्रीलाल माली, सरपंच प्रहलाद नट, ठा. करणवीर सिंह सोलंकी, उप सरपंच देबीलाल माली, रामनिवास आचार्य, रतनलाल आचार्य, बंटी आचार्य,द्वारिकाधीश सामुदायिक गौशाला काछोला के सचिव डॉ एनके सोनी, उमेश आचार्य, राजू माली,आदि ने साफा पहनाकर माल्यार्पण करके स्वागत अभिनंदन किया ।

तेजाजी स्थानक मंदिर पर विकास कार्यों में सहयोग देते हुए जाने-माने उद्योगपति, भामाशाह, समाजसेवी, बिजनेसमैन बिजेंदर गोयल ने 2,11000 तेजाजी मंदिर में विकास कार्यों पर देने की घोषणा की।

बिजनेसमैन बिजेंद्र गोयल की घोषणा के बाद ग्रामीणों में हर्ष की लहर छा गई ग्रामीणों ने बिजनेसमैन बिजेंद्र गोयल का हार्दिक आभार प्रकट करते हुए बिजनेसमैन बिजेंदर गोयल के सहयोग की सराहना की उल्लेखनीय की बिजनेसमैन बिजेंदर गोयल द्वारा काछोला कस्बे के लिए बालिका माध्यमिक विद्यालय, बालाजी मंदिर, बजरंग व्यामशाला एवं कस्बे के विभिन्न मंदिर मस्जिद एवं सार्वजनिक स्थानों सहयोग दिया

 

*बिजनेसमैन बिजेंदर गोयल के साथ उनके सुपुत्र युवा बिजनेसमैन विपिन गोयल शरीफ मोहम्मद मंसूरी भी मौजूद थे।
( फोटो कैप्सन– भामाशाह गोयल का सम्मान करते ग्राम वासी) फोटो–प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

भाजपा लोकसभा प्रत्याशी अग्रवाल ने किया मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क, ग्रामीणों ने जेसीबी से फूल बरसाकर किया स्वाग

    बीगोद – भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल …