Breaking News

बीगोद-दो छात्रों का रीट लेवल परीक्षा में चयन हुआ

रिपोर्ट प्रमोद कुमार गर्ग IBN NEWS बिगोद राजस्थान

बीगोद — क्षैत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मानपुरा दो छात्रों का रीट लेवल परीक्षा में चयन हुआ।प्रधानाचार्य रतन ला खटीक ने बताया कि अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट लैवल प्रथम मे चयन दिनेश कुमार जाट पिता कैलाश चन्द्र जाट नि.मानपुरा व हरि लाल तेली पिता राम लाल तेली नि. मानपुरा का रीट लैवल प्रथम मे चयन होने पर विधालय स्टाफ व ग्राम वासियों ने बधाई दी।

दिनेश कुमार जाट ने 2018 में स्थानीय विद्यालय राउमावि मानपुरा से 75% अंक प्राप्त कर बारहवीं कक्षा उतीर्ण की तथा रीट परीक्षा में 133 अंक अर्जित किये व हरि लाल तेली ने 2016 में स्थानीय विद्यालय से 89% अंक प्राप्त कर दसवीं कक्षा उतीर्ण की तथा रीट में 139 अंक अर्जित कर दोनो छात्रों ने जनरल मेरिट में अपना स्थान दर्ज कर अपने माता पिता,समाज, विद्यालय स्टाफ व ग्राम का नाम रोशन किया

इन दोनों छात्रों के चयन पर पूरे ग्राम व विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है। दोनो छात्रों ने इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता एवम गुरुजनों को दिया

(फोटो कैप्सन– चयन छात्र
1- दिनेश कुमार जाट
2- हरिलाल तेली)

फोटो–प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

नगर माहेश्वरी युवा संगठन के चुनाव निर्विरोध हुए संपन्न

  अध्यक्ष अर्चित मूंदड़ा निर्विरोध निवार्चित, सीए अंकित लाखोटिया बने मंत्री बीगोद–(प्रमोद कुमार गर्ग) दक्षिणी …