Breaking News

देवरिया – शासन की प्राथमिकता ही मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता:डीएम

Ibn news ब्यूरो रिपोर्ट देवरिया

देवरिया, (सू0वि0) 16 अप्रैल।
श्री जितेंद्र प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कोषागार कार्यालय में आज जनपद के 66वें जिलाधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है। वे 2013 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। देवरिया जिलाधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण करने से पहले श्री सिंह जिलाधिकारी कानपुर देहात तथा निदेशक राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद के पद पर शासकीय दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं।

कार्यभार ग्रहण करने के बाद श्री सिंह ने कहा कि शासन की प्राथमिकता ही उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। शासन की मंशानुरूप सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी रूप से क्रियान्वयन कराया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सके। वर्तमान में प्रदेश सरकार स्वास्थ्य, शिक्षा और कोविड प्रबंधन सहित विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वित कर रही है। उन्होंने कहा कि यदि कहीं किसी भूमि पर किसी भूमाफिया का अवैध कब्जा है, तो उस पर शासन की नीति के अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत उन्होंने जनपद स्तरीय अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, एडीएम वित्त एवं राजस्व नागेंद्र कुमार सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी अमृत लाल बिंद, एडीएम प्रशासन कुँवर पंकज, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम गुँजन द्विवेदी, एसडीएम सौरभ सिंह, एसडीएम संजीव उपाध्याय, एसडीएम आरपी वर्मा, एसडीएम महेंद्र कुमार, एएसडीएम अरुण कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी कुलदीप सरोज सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

About IBN NEWS

Check Also

गाजीपुर: नुसरत के साथ नामांकन स्थल पहुचे सपा उम्मीदवार अफजाल अंसारी नामांकन स्थल

Ibn news Team गाजीपुर गाजीपुर:- निर्धारित तिथि के अनुसार आज अफजाल अंसारी नामांकन स्थल न्यायालय …