Breaking News

फरीदाबाद – गणतंत्र भारत ने सभी को दिया बराबरी का अधिकारः डा.सुनिधि

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबादःराजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर-16ए राजकीय कन्या महाविद्यालय नचौली ने संयुक्त रूप से आजादी के अमृत महोत्सव के अंर्तगत 73वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर ध्वजारोहण महाविद्यालय के कर्मचारी कुसुम एवं लाला राम ने संयुक्त रूप से किया। उन्होंने महाविद्यालय द्वारा दिए गए इस सम्मान के प्रति अपना आभार प्रकट किया। प्राचार्या डा.सुनिधि ने कहा कि हम 15 अगस्त 1947 को आजाद तो हो गए। लेकिन सही मायनों में आजादी हमे संविधान ने प्रदान की है। हमारे संविधान ने देश के सभी नागरिकों को समानता का अधिकार है। इसलिए देश का कोई भी नागरिक या कर्मचारी छोटा या बड़ा नही है। अपनी संस्कृति एवं सभ्यता के कारण हमारा देश विश्वभर में प्रसिद्ध है। इस अवसर पर संगीत विभाग के प्राध्यापक डा.राम निवास एवं प्रभाकर पांडेय ने कई देशभक्ति गीतो की प्रस्तुति देकर सभी के हृद्य में देशभक्ति की भावना जागृत की।

About IBN NEWS

Check Also

मोदी सरकार ने हर वर्ग के उत्थान के लिए किया काम:कृष्णपाल गुर्जर

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं भाजपा उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर ने कांग्रेस …