Breaking News

आस्कर विजेता स्माइल पिंकी के गांव में एक ही परिवार के चार बच्चों की मौत से मचा कोहराम

 

 

स्वास्थ्य विभाग के हाथ पांव फूली

मृतक बच्चों का पिता जमीन प्र बैठकर करता रहा फरियाद

अहरौरा -थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रामपुरढबही में एक सप्ताह के अंदर एक परिवार के दो भाइयों के चार मासूमो की गई जान प्राप जानकारी के अनुसार एक सप्ताह के भीतर कल्लू व मगरू दोनो सगे भाई थे जिसमें अंशु 4 वर्ष अंस 3 वर्ष पुत्र मगरू (ग्राम खोरिया ) यह मुह से झाक निकला और मृत्यु हो गयी

वही आँचल व काजल जिनकी उम्र 5 व 6 बर्ष थी पुत्री कल्लू की मौत हो गयी लोगो ने बताया कि यहाँ स्वास्थ्य विभाग ने हास्पिटल तो बनवाया मगर यहाँ कोई डॉक्टर नही नियुक्त है जिससे हम ग्राम वाले लोगो का इलाज हो सके सूचना मिलने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी मीरजापुर ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को भेज करजांच करवाया जहां दो बच्चे अभी अस्वस्थ दिखे

उनको फौरन जिला अस्पताल भेजवाया। जहां उन लोगो की जांच कर के इलाज किया जाय ।राजगढ़ से आये डॉक्टरों की टीम ने बताया कि यह घटना इंफेक्शन के द्वारा हुआ है । उपस्थित किसान यूनियन के अध्यक्ष शिद्ध नाथ सिंह ने उपजिलाधिकारी से मृतक आश्रित को मुआयजा देने की गुहार लगाया । उपजिलाधिकारी ने बताया कि जो दो बच्चो को जिला अस्पताल भेजा गया है

अब उनकी रिपोर्ट आने से ही पता चल पाएगा कि किस प्रकार का यह संक्रमण है और उन्हों ने वहां के जल की सैम्पल को जांच के लिए भी भिजवाया यह वही गांव है जहाँ कुछ वर्ष पहले इस्माइल पिंकी ने आस्कर अवार्ड पाकर अपने गांव का सरताज ऊंचा किया आज कुछ वर्ष बीतते ही आयी गांव की दैनी स्थिति ठीक नहीं है जहा हॉस्पिटल की बिल्डिंग है पर डॉक्टरों का कोई नाम निसान नही घटना स्थल पर उपजिलाधिकारी सहित डाक्टर एवं पुलिस विभाग रहे उपस्थि

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

देवरिया मेरी जननी और कर्म भूमि है मैं बनाऊंगा विकसित देवरिया –संदेश यादव

Ibn news Team DEORIA देवरिया, आज देवरिया लोकसभा से बहुजन समाज पार्टी के युवा प्रत्याशी …