Breaking News

नोका विहार चौकी इंचार्ज विजय यादव साप्ताहिक लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाया।

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर। मुख्यमंत्री के शहर के थाना रामगढ़ताल क्षेत्र नौका विहार चौकी के अंतर्गत आने वाले नौकायन में साप्ताहिक बंदी शनिवार रविवार नहीं होता है ।लाक डाउन का पालन आपको बताते चलें कोविड-19 में जहां दुकान प्रतिष्ठित व्यवसाय और अन्य बंदी को देखते हुए सरकार के द्वारा गाइडलाइन जारी किया गया है लेकिन नौका विहार पर ठीक है उसका उल्टा है जिसकी सबसे बड़ी वजह है शनिवार रविवार को छुट्टी होने के कारण कोविड-19 करोना कॉल का पालन नहीं हो पाता है ।आधे से ज्यादा लोग बिना मास्क के कोविड-19 का पालन भी नहीं करते जनता का आना-जाना लगातार लगा रहता है जिससे औरों दिन की अपेक्षा शनिवार रविवार को काफी भीड़ भाड़ दिखाई देता है इतनी ही नहीं मेले जैसा माहौल दिखाई देता है ।ऑन ड्यूटी पुलिस वाले भी काफी परेशान दिखाई दिए घूमने वाले परिवार में  कोई वीआईपी वी वीआईपी का परिवार आने पर सीधे ऑन ड्यूटी पुलिस वालों से बात करा कर दबाव बनाते हैं पुलिस वालों से बात करने पर पता चलता है कि छुट्टी का दिन होने की वजह से परेशानियां और बढ़ जाती हैं पब्लिक के ज्यादा होने की वजह से संभालना मुश्किल हो जाता है। यहां  स्थानीय पुलिस भारी भीड़ की वजह से बेबस दिखाई देती है हालांकि वर्तमान चौकी इंचार्ज विजय कुमार यादव, उप निरीक्षक धर्मेंद्र जैन, सुनीता तिवारी, अनिल कुमार यादव ,नीरज यादव, रूबी त्रिपाठी ,अनुराधा  शाम को 7:00 बजे से ही लगातार जनता के बीच निवेदन करते नजर आए कि शनिवार रविवार लॉकडाउन होता है आप  लोग अपने घरों को जाएं नहीं तो उचित कार्रवाई की जाएगी।

About IBN NEWS

Check Also

अघोर सम्राट बाबा शिवाराम की समाधि पर कारो मठ में आयोजित हुआ कार्यक्रम सर्वेश्वरी समूह ने वितरित किया पूजन सामग्री

  टीम आईबीएन न्यूज वाराणसी: सर्वेश्वरी समूह वाराणसी पड़ाव के तत्वाधान में चल रहे मन्दिरों …