Breaking News

सिसवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को प्रसिद्ध गायक अमित अंजन ने लिया गोद

इस प्रलयकारी रूपी कोरोना महामारी में जहाँ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार प्रदेश के तमाम जनप्रतिनिधियों द्वारा अस्पतालों को गोद लिए जाने का सिलसिला लगातार जारी है वही इस क्रम में उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के सदस्य, मशहूर भजन व लोक गायक अमित अंजन ने सिसवा बाजार स्थित श्री दामोदर दास सिंघानिया प्रार्थमिक स्वास्थ्य केंद्र को गोद लिया है।

अमित अंजन ने आज स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर  डॉ ईश्वर चंद विद्यासागर से मिल कर वहाँ वैक्सीनेशन, दवाओं की उपलब्धता , मातृत्व प्रसव योजनाओं व मरीजों के लिए मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली।विदित हो कि पिछले दिनों अमित अंजन ने इस अस्पताल को ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर  तथा   इम्युनिटी बूस्टर किट  उपलब्ध करवाया था। अमित अंजन ने अवगत कराया कि सिसवा नगर पालिका परिषद में एक मात्र यह अस्पताल जिस पर  ज्यादा से ज्यादा लोग इलाज के लिए आते है , सरकार की योजनाओं का लाभ , जरूरी दवाओं की उपलब्धता करवाना, अस्पताल पर स्पेशलिस्ट डॉक्टर की तैनाती करवाना , सुंदरीकरण के लिए साफ-सफाई तथा और भी समाजसेवी संस्थाओ के साथ मिल कर कार्य करना , उनकी प्रथम प्रार्थमिकता में है ।भारतीय जनता पार्टी का लोकप्रिय स्लोगन “सबका साथ ,सबका विकास व सबका विश्वास” के नारे को मूर्त रूप देना उनका एकमात्र उद्देश्य है।

फणीन्द्र कुमार मिश्र की रिपोर्ट

About IBN NEWS

Check Also

अघोर सम्राट बाबा शिवाराम की समाधि पर कारो मठ में आयोजित हुआ कार्यक्रम सर्वेश्वरी समूह ने वितरित किया पूजन सामग्री

  टीम आईबीएन न्यूज वाराणसी: सर्वेश्वरी समूह वाराणसी पड़ाव के तत्वाधान में चल रहे मन्दिरों …