Breaking News

सबसे कम उम्र के जिला पंचायत बनकर करके एक इतिहास बनाया

 

ब्यूरो रिपोर्ट सत्यम सिंह IBN NEWS अयोध्या

कंधे से कंधा मिलाकर चलूंगा जहां मेरी जरूरत लगेगी अपना खून बहा दूंगा: अंकित पांडेय

अयोध्या मिल्कीपुर चतुर्थी काफी जद्दोजहद के बाद समाजसेवी राजन पांडे के पुत्र अंकित पांडे जो सबसे कम उम्र के जिला पंचायत बनकर करके एक इतिहास बनाया है और उन सभी शुभचिंतकों को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया है।
श्री पांडेय ने कहा कि मैं मीडिया के भाइयों को सोशल मीडिया के भाइयों को प्रिंट मीडिया के भाइयों को जिन्होंने इस लड़ाई में मेरा साथ दिया

जिले के जिलाधिकारी महोदय व सांसद महोदय को बहुत-बहुत धन्यवाद व आशीर्वाद की कामना की है कि आपने सच्चाई को हारने से बचा लिया और मैं यह भरोसा दिलाता हूं अपने भाइयों को जिन्होंने प्रिंट मीडिया के माध्यम से जिसे माध्यम से मेरा साथ दिया है उनका सर 5 साल मेरे किसी भी काम से नहीं झुकने पाएगा जिस लायक रहूंगा आपके कंधे से कंधा मिलाकर चलूंगा ।

अपने नौजवान भाइयों से अंकित पांडे ने अपील की है कि जहां मेरी जरूरत लगे याद करिएगा आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलूंगा जहां मेरी जरूरत लगेगी अपना खून बहा दूंगा लेकिन आप के मान सम्मान स्वाभिमान में कमी नहीं आने पाएगी इस काम में हमारे जिले के सारे नौजवान भाई सर्व समाज के लोग जिस तरह से इन भ्रष्टाचारियों के खिलाफ आवाज उठाई है यह बहुत बड़ी बात है और इन भ्रष्टाचारियों के मुंह पर तमाचा लगा है कि मैं जो चाहूंगा

वह कर डालूंगा अपने मकसद में कामयाब नहीं हुए ऊपरवाला कहीं ना कहीं है सच्चाई परेशान तो हो सकती है लेकिन पराजित नहीं हो सकती है यह ऊपर वाले ने करके दिखा दिया जितना प्रशासन के ऊपर दबाव बनाया गया पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाया गया लेकिन जीत सच्चाई की हुई अंकित पांडे जिले के इतिहास में सबसे कम उम्र के जिला पंचायत बने हैं अंकित ने कहा कि मैं अपनी जिला मिल्कीपुर पंचायत चतुर्थ को आदर्श जिला पंचायत बनाऊंगा किसी भी सूरत में मेरा कोई ऐसा काम नहीं होगा

 

जिससे मेरे पिता समाजसेवी राजन पांडे का सर झुके मेरे शुभचिंतकों का सर झुके मैं यह भी अपने सभी शुभचिंतकों को भरोसा दिलाता हूं अपने गरीब भाइयों को भरोसा दिलाता हूं कि यदि मैं आपके भरोसे पर खरा नहीं उतर सका तो मैं अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा एक दिन अपने पद पर नहीं बना रहूंगा बस आप सब का आशीर्वाद चाहिए।

21 साल की उम्र में जिला पंचायत के सदन में जाकर के एक इतिहास बनाया है उसी तरह बढ़िया अच्छा और इमानदारी पूर्वक काम करके एक और इतिहास बना लूंगा जैसे मेरी मां डॉ तृप्ति पांडे अमानीगंज चतुर्थ से काम करके वहां से भी इतिहास बनाया है उसी तरह में मिल्कीपुर चतुर्थ पर काम करूंगा मैं अपने सभी शुभचिंतकों को यह भरोसा दिलाता हूं

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

खेलों से हमारे तन मन और जीवन का विकास होता है:राजेश नागर

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:सेक्टर 77 स्थित नव आरम्भ स्पोर्ट्स अकादमी ने द्वितीय …