अयोध्या रिपोर्टर कामता शर्मा
इनायत नगर थाना क्षेत्र के तरौली बाजार में मंगलवार को दिन के दो बजे के लगभग अज्ञात कारणों से लगी आग से चार दुकानें जलकर राख हो गई दुकानों में रखा लाखों रुपयें का सामान भी जल गया, फायर ब्रिगेड और इनायत नगर पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाने में कामयाबी पाई.
मिली जानकारी के अनुसार तरौली बाजार स्थित निर्मल कुमार का होटल निसार की कॉस्मेटिक व किराने की दुकान तथा गुरुप्रसाद कौशल की किराने की दुकान धू -धू कर जलने लगी जब तक बाजारवासी और ग्रामीण कुछ समझ पाते तब तक आग ने चारों दुकानों को अपने आगोश में ले लिया और देखते ही देखते सब कुछ जलकर स्वाहा हो गया सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड और इनायत नगर पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर दिग्विजय प्रताप सिंह ने बताया कि सूचना मिली है शीघ्र ही राजस्व की टीम भेजकर क्षति का आकलन करवाया जाएगा।