Breaking News

जालौर पुजारी हत्याकांड: ब्लाइंड मर्डर का खुलासा , चोरी की नियत से आए थे तीन आरोपी गिरफ्तार

 

 

जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा

30 नवंबर की रात्रि को अज्ञात बदमाशों ने की थी पुजारी की हत्या

मनीष दवे IBN NEWS

भीनमाल :- बागोड़ा थाना क्षेत्र के धुंबडिया गांव में हनुमान कुटिया के पुजारी नेनुराम की अज्ञात बदमाशों ने 30 नवंबर को चोरी की नियत से हत्या कर दी थी। पूरे हत्याकांड का खुलासा करने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला ने घटना की गंभीरता को लेते हुए अज्ञात मुलजमो की पहचान व तलाश हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुकृति उज्जैनिया के निर्देशन पर शंकर लाल डीएसपी भीनमाल के सुपर विजन में बागोड़ा थानाधिकारी सत्तर सिंह व रामसीन थाना अधिकारी अरविंद कुमार पुरोहित के नेतृत्व में टीमों का गठन किया ।

गठित टीमों द्वारा घटनाक्रम के आस पास पेट्रोल पंप, टोल प्लाजा के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज का विश्लेषण किया। थाना इलाके के पूर्व चालान सुदा अपराधियों से पूछताछ की गई। शराब की दुकानों व अन्य संदिग्ध व्यक्तियों से गहन अनुसंधान किया गया। पुलिस टीम द्वारा घटना के संबंध में स्थानीय सूचना व अनुसंधान पर संदीग्ध कीकाराम उर्फ किशोर कुमार पुत्र अर्जुनराम जाति गमेती उम्र 19 साल निवासी वाटेरा, भूराराम पुत्र भुताराम जाति गमेती उम्र 25 साल निवासी डोली फली भीमाणा व मोहनलाल पुत्र साहबा राम जाति गमेती उम्र 30 साल निवासी वाटेरा पुलिस थाना रोहिडा जिला सिरोही को दस्तयाब कर मनोवैज्ञानिक व तकनीकी तरीके से पूछताछ की तो हनुमान कुटिया धुंबडिया में दिनांक 29 नवंबर व 30 नवंबर की मध्य रात्रि में चोरी करने की नियत से अनाधिकृत प्रवेश कर कुटिया में चोरी करते समय पुजारी नैनू राम की नींद खुल जाने पर नैनू राम के साथ मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाकर हनुमान कुटिया में से चोरी कर भाग जाना पाया गया। मुलजिम द्वारा मारपीट कर गंभीर चोटें कारित करने से पुजारी नैनू राम की मृत्यु हो गई। तीनों मुलजीमान को गिरफ्तार किया जा कर अग्रिम अनुसंधान जारी है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

ब्रेकिंग न्यूज फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा पहुंची अयोध्या

अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा अयोध्या। फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा पहुंची अयोध्या, अपने पति निक जोंस …