Breaking News

लखीमपुर खीरी:  मजदूर की मौत

मजदूर की मौत

लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्ण नाथ के अंतर्गत बजाज हिंदुस्तान चीनी मिल में राजन पांडे कुमारन टोला गोला का रहने वाला चीनी मिल में ठेकेदारों की तरफ से मजदूरी कर रहा था करंट लगने से उसकी मृत्यु हो गई मृतक के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने बताया कि  मेरा बेटा मील में मजदूरी करता था उसको लाइनमैन बनाकर बिजली के तार सही करने के लिए भेजा गया तथा उसे बिजली के खंभे पर बगैर लाइन कांटे चढ़ा दिया गया जैसे ही उसने बिजली का तार पकड़ा तो उसे जोर का झटका लगा और 25 फीट ऊंचे खंभे से गिरकर उसकी मौत हो गई परंतु मिल प्रशासन पूरी तरह से संवेदनशील है मिल प्रशासन की तरफ से कोई सुनवाई नहीं की गई |
हम लोग शव को मिल गेट पर 5 घंटे से रख कर बैठे हैं परंतु हम गरीबों की कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है तथा कुछ अधिकारी आए उन्होंने हम लोगों को आश्वासन  देकर चले गए परंतु अभी तक हमारी कोई मांगे पूरी नहीं की गई उन्होंने यह भी बताया कि जब मैं शव को ला रहा था तब पुलिस जीप द्वारा हमें रोका गया परंतु हमें यह नहीं पता चला कि किस कारण से रोका गया वहां पर आए भाजपा के वरिष्ठ नेता रिंकू शुक्ला ने बताया अभी इनका मांग पत्र दिया गया है|
परिवार वालों से प्रशासन वार्तालाप करके उप जिला अधिकारी गोला व पुलिस क्षेत्राधिकारी गोला ने यूनियन पैनल 6 लोगों का बनाया गया है उसमें परिवार के एक सदस्य को भी बुलाया गया है जिसका  लिखित मांग पत्र के अनुसार जो जो उनकी मांगे हैं सभी दिलाने का प्रयास किया जाएगा उनके मांग पत्र में 30 लाख रुपए मुआवजा की बात व परिवार वालों को सरकारी नौकरी तथा रहने के लिए एक सरकारी आवास लिखा हुआ था उन्होंने यह भी बताया कि मांगे तो सभी पूरी की जाएंगी तभी शव का अंतिम संस्कार कराया जाएगा तथा मिल प्रशासन के ऊपर लापरवाही के चलते हुई उसकी मृत्यु हुई है इसलिए मिल प्रशासन के ऊपर कार्यवाही की जाएगी।

रिपोर्ट मोहम्मद असलम ibn24x7news लखीमपुर खीरी

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर:बीच शहर घंटो दहकती रही आग ब्रांडेड शोरूम रुम सहित इलेक्ट्रिक की दुकान गोदाम सबकुछ खाक

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट शहर के बीच विशेश्वरगंज चौकी के सकलेनाबाद मंदिर …