पारम्परिक रूट से कर्बला जायगा ताजिया , रूट बदला तो होगी कार्यवाई
ताजिया के रूट को लेकर प्रशासन व एएसपी की मौजूदगी में कोतवाली में बैठक की गयी जिस में ताजियादार व हिंदू युवा वाह्नी के नेता के मौजूदगी में लग भग एक घंटा वार्ता में यह तय हुआ कि परम्परागत मार्ग से ही ताजिया कर्बला जायगा अगर रूट बदला गया या खलल डालने का प्रयास हुआ तो कार्यवाई होगी! यहां बता दें कि ताजिया के रूट को लेकर एक हियुवा नेता ने एसपी से विरोध जताया था जिस में प्रशासनिक अधिकारियों ने पांच वर्ष पूर्व बने विडियो फुट्वेज को भी देखा प्रशासन ने परम्परागत मार्ग से ताजिया निकालने का निर्देश दिया साथ हि अवरोध पैदा करने वालों से सख्ती के साथ निपटने की भी बात बतायी गयी सलेमपुर व ग्रामीण अंचलों के अधिकांश ताजिया कस्बा सलेमपुर के कर्बला में जाता है हिंदू युवावाह्नी नेता विनोद ठठेरा का आरोप था कि ताजिया सब्जी मंडी होकर स्टेशन रोड जाता है इसके बाद गांधीचौक होकर कर्बला को जाता है वहीं ताजियादरों का यह कहना था कि दो वर्ष दुर्गापूजा व मोहर्रम एक साथ पढ़ने के कारण प्रशासन ने ही रूट बदलवा दिया था जबकि परम्परागत रूट स्टेशनरोड तहसील अस्पताल होकर कस्बासलेमपुर कर्बला का रहा है फुटेज देखने के बाद एएसपी सुरेंद्रबहादुर ने कहा कि पुराने परम्परागत मार्ग से ही ताजिया निकाला जाय ताकि कोई खलल ना पैदा हो।
रिपार्ट मोहम्मद असलम खान ibn24x7news सलेमपुर देवरिया
Tags उत्तरप्रदेश देवरिया सलेमपुर
Check Also
गीडा बना उद्यमियों की पसन्द
रिपोर्ट ब्यूरो गोरखपुर। बेहतरीन बुनियादी सुविधाओं की वजह से गोरखपुर इंडस्ट्रियल डेवलपमेन्ट अथॉरिटी (गीडा) …