पटना के दीदारगंज और फतुहा के बीच कोशी एक्सप्रेस लूटपाट
पटना में रेल में डकैती के दौरान भीषण मारपीट,,एक व्यक्ति के साथ अपराधियो ने की मारपीट,,,सर फटा,, दीदारगंज पुल के समीप कोशी एक्सप्रेस में हुई वारदात, आधा दर्जन मोबाइल भी अपराधियों के द्वारा लूटा गया,।।लगभग 20000 हज़ार रुपये भी अपराधियो के द्वारा लूट लिए गया है,,,घायलों का ईलाज स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है मौके के लिए रेल एसपी निकलें।कहा जल्द होगी अपराधियों की पहचान और भेजे जाएंगे जेल।
रिपोर्ट अमन सिंह ibn24x7news पटना
Tags पटना
Check Also
बिट्टू बजरंगी को मिली जमानत, नूंह कोर्ट में पैरवी करने पहुंचे थे एडवोकेट एल.एन पराशर
फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:सेक्टर-12 लधु सचिवालय बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एवं …