Breaking News

बगहा/बेतिया- साढ़े तीन करोड़ रुपये की लगी एसटीक लाईट हो रही बेकार

बगहा/बेतिया शहर के विभिन्न चौक चौराहे पर नगर परिषद् द्वारा स्मार्ट शहर बनाने के लिए साढ़े तीन सौ करोड़ रुपये को पानी की तरह बहाकर बिगत कुछ महीनों पहले बारह सौ पिस एसटीक लाईट हर चौक चौराहे तथा सडको के किनारे लगाये गये ताकि नगर दुधिया रोशनी में नहाये लगने तो ये लाइटें लग गयी परंतु रख रखाव के अभाव में आधे से अधिक लाइटें या तो खराब हो चली है या रोशनी देने में असमर्थ हैं, बताया जा रहा है इन लाइटो को लगे मात्र कुछ ही माह बीते हैं कि सभी जवाब देना शुरू कर दिए हैं कही पर भी सुचारू रूप से ये एसटीक लाईट नहीं जल रही है जबकि इनके रख रखाव के लिए तीन साल की अवधि है, पर इस समस्या पर प्रसासन चुप चाप तमाशा देख रही हैं । वहीं इस बात को लेकर कई नगर पार्षद ने सभापति से शिकायत भी की है परन्तु सभापति महोदया के कानो पर जू तक नहीं रेग रहा हैं आखिर सवाल यह उठता है कि जब यही करना था तो करोड़ों रुपया पानी की तरह क्यों बहया गया क्या इसे कोई खोजने पूछने वाला नहीं अगर इस बात की जानकारी कोई उच्च स्तरीय पधाघिकारी करे तो नगर परिषद की कइयो लापरवाही खुल कर सामने आजायेगी तथा अपने को समाज सेवी कहलाने वाली सभापति महोदय की किये वादे का रहस्यमय बाते खुलकर सामने आ जायेगी।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो ने 45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारी

रिपोर्ट तेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार खुशरूपुर स्टेशन पर झाझा पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो …