विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार
शिवहर क्षेत्र के पिपराही काम के बदले अनाज योजन में हुए गमन के आरोप में पुलिस ने पिपराही के जन वितरण प्रणाली विकेता रामअश्रय भगत को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया गया बिडीओ संजीत कुमार द्वारा 1सितंबर को थाना में 24 डीलरों के विरुद एफआईआर दर्ज कराया गया
जो की केस नंबर-107/18 हैं जिसमे काम के बदले अनाज योजना गमन करने का आरोप लगाहैं बताया जा रहा है 2004-2005 में काम के बदले अनाज योजना का संचालन हो रहा था
इसी दौरान खादान का गमन हुआ इस मामले में कई प्रखण्ड क्षेत्र के कई डीलरों जाचं कराए गए थी जिसमें खादान गमन का मामला उजागर हुआ
पिपराही थानाध्यक्ष राजेश चौधरी ने बताया की बिडीओ द्वारा दर्ज एफआईआर के नामजद गिरफ्तार और छापेमारी हो रही है।
Tags पश्चिमी चम्पारण शिवहर
Check Also
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम माझी को शिक्षा कि अभावः रिपुसूदन द्विवेदी
ibn news बोधगया मे संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री जीतन …