बगहा संवाददाता दिवाकर कुमार
बगहा/रामनगर:- रामनगर लौरिया मुख्य सड़क के बैकुंठवा माई स्थान के पास एक शिक्षक को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी है। जिसमें शिक्षक घायल हो गया तथा बैग लेकर फरार हो गए। शिक्षक की पहचान सिगडी बहुअरी निवासी संजीव कुमार के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने पीएचसी में भर्ती कराया जहां डाक्टर सुशांत पाण्डेय ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए बेतिया रेफर कर दिया गया है।शिक्षक लौरिया प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय अम्बेदकरनगर सुगौली में एचएम है जो लौरिया से रामनगर अपने घर वापस लौट रहे थे कि आपाची बाईक पर सवार तीन अपराधी ने रोकना चाहा लेकिन शिक्षक नहीं रूकने पर दाहिने पैर के जांघ में गोली मार कर आपराधियो ने शिक्षक का बैग लेकर फरार हो गए। हालांकि इस बैग में संबंधित स्कूल के कागजात व बैंक के पास बुक के अलावा कुछ नहीं था। इस घटना के बाद रामनगर में हड़कंप का महौल है शिक्षक को गोली मारने के मामले में मौके पर पहुंचे एसडीपीओ रणधीर कुमार सिंह ने घायल युवक से जांच-पड़ताल के साथ साथ विस्तृत पुछताछ की। घायल युवक ने बताया कि लौरिया अपने विद्यालय से रामनगर आ रहे थे कि अचानक पीछे से तीनों अपराधी सफेद रंग के आपाची से आकर रोकना चाहा फिर गोली मारकर आगे से घेर कर मेरा बैग छिन कर भाग गए। इस जांच के क्रम में एसआई अरविंद कुमार, फैसल अहमद, एएसआई चितरंजन प्रसाद समेत अन्य लोग रहें
Tags बगहा
Check Also
विश्व सनातन वैदिक संघ, जमुई के द्वारा श्री प्रवीण उपाध्याय जी को महासचिव का दायित्व दिया गया
रिपोर्ट टेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार आज दिन बुधवार, दिनांक 8-12-21 को चकाई …