Breaking News

नरकटियागंज :-आरक्षण संघर्ष समन्वय समित की बैठक संपन्न


संवाददाता चंदन गोयल
नरकटियागंज:-नरकटियागंज नगर अवस्थित पाण्डेय टोला के राम जानकी मंदिर के समीप आरक्षण संघर्ष समन्वय समित की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रो० भागवत उपाध्याय तथा संचालन विजय उपाध्याय ने की. समिति के चम्पारण प्रभारी अधिवक्ता दीपक मणि तिवारी ने बैठक के दौरान बताया कि आजादी के 72 वर्षों सालों में सभी सरकारें दलितों के बुनियादी सुविधायें मुहैया कराने में नाकाम रही हैं. अपनी नाकामी छुपाने के लिये संसोधन विधेयक 2018 में लाकर दलित तुष्टीकरण की राजनिति कर रही है. अस्सी प्रतिशत गैर दलितों के विरुद्ध इस कानून को पास कराने वाले सभी दलों के गैर दलित सांसदों का विरोध आवश्यक है. उन्हें अपने क्षेत्र में हम घुसने नहीं देंगे. अपने निजी स्वार्थों के लिये जनप्रतिनिधियों ने दलितों को मोहरा बनाया. कार्यक्रम को अखिल भारतीयब्राह्मण महासभा का भी समर्थन प्राप्त हुआ है, वहीँ संयोजक संजय उपाध्याय कार्यक्रम के आयोजक रहें है. वहीँ बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये दीपक मणि तिवारी ने बताया कि दलित की भलाई नहीं बल्कि आम लोगों में बंटवारा कर भेदभाव जैसी पुरानी प्रथा को जन्म देने का प्रयास कर रही है सरकार. सैकड़ों दलित समुदाय के लोग भी कार्यक्रम में उपस्थित होकर बताया की इस कानून के वजाय हमें बुनियादी सुविधायें मुहैया सरकार करायें, जाति का मतभेदन नहीं करें. दलित वर्ग से राजेंद्र कुमार गोंड ने बताया कि मैं दलित हूँ, किन्तु उक्त कानून में गिरफ़्तारी के पूर्व जाँच एवं फर्जी केस पायें जाने पर सूचक के विरुद्ध सजा की माँग करता हूँ. कार्यक्रम में सुरेन्द्र मिश्र, अशोक जयसवाल, सुमित केडिया आशीष राय, राजन, झुन्ना दूबे, अंकित तिवारी, अनूप मिश्र, दीपू सिंह, झुन्ना मियाँ, राजू जेंटलमैन, सागर श्रीवास्तव आदि गणमान्य लोग शामिल रहें.

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो ने 45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारी

रिपोर्ट तेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार खुशरूपुर स्टेशन पर झाझा पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो …