ibn 24×7 न्यूज़ रिपोर्ट मोहम्मद असलम खान सलेमपुर
सलेमपुर नगर के सोहनाग मोड़ पर शराब लदी लग्जरी वाहन के तलाशी में पुलिस घेराबंदी कर शराब तस्कर को दबोचने के तैयारी में जुटी थी तभी तस्करो ने अपने लग्जरी वाहन का रास्ता बदल दिया और दूसरे रास्ते से भाग निकले यहां बता दें कि इसी रास्ते पर शराब लदी वाहन को पकड़ने में स्थानीय पुलिस ने दो बार सफलता पायी थी जिसमें भारी मात्रा में तस्करी कर बिहार ले जा रहे शराब को वाहन सहित पकड़ा था इस बार शराब तस्करो ने पुलिस की घेराबंदी को चुनौती देते हुये दूसरे रास्ते से भागने में कामयाब रहे मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तलाशी अभियानतो चलाया इस रास्ते पर हर आने जाने वाले वाहनों की मुस्तैदी से जांच की परंतु कोई सफलता हाथ नही लगी बताया जाता है कि शराब भर कर बिहार जा रही वाहन की सूचना पर लग भग साढ़े दस बजे कोतवाली पुलिस ने सोहनाग मोड़ के रास्ते को टेम्पो व अन्य वाहन खड़ा कर रास्ते को बन्द कर देवरिया की तरफ से आ रही सभी गाड़ियों की तलाशी कर रही थी जिसके चलते जहां हर आने जाने वाले लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा वहीं पुलिस को भी कोई सफलता नही मिली
Tags सलेमपुर
Check Also
ब्रेकिंग न्यूज कचहरी की नई बिल्डिंग पर हुआ हादसा
अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा अयोध्या। कचहरी की नई बिल्डिंग पर हुआ हादसा, कचहरी की नई …