विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार
बिहार सरकार के द्वारा मिलने वाली अल्पसंख्यक छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति की राशि वर्ष 2018 19 मैं मिलनी है उसके लिए छात्र-छात्राओं को आवेदन अब ऑनलाइन करनी होगी इसकी जानकारी देते हुए जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि जिला में मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों एवं मदरसों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को उनकी उपस्थिति के आधार पर मैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति देने की योजना है। छात्रवृत्ति का आवेदन अब इन छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन करनी होगी साथी अपना आधार कार्ड को भी लगाना होगा उन्हीं छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति की राशि दी जाएगी जो ऑनलाइन रजिस्टर करते समय अपना आधार कार्ड की छायाप्रति एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति संलग्न करेंगे, इसके अलावा छात्रवृत्ति पाने वाले छात्र छात्राओं के अभिभावकों का वार्षिक आय 100000 से अधिक नहीं होनी चाहिए। जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी बैजनाथ प्रसाद ने संवाददाता को बताया कि जिले में चल रहे सभी शिक्षण संस्थानों को जो सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त हो या अर्धसरकारी हो या अन्य प्रकार के स्कूलों की छात्र छात्राओं को भी वर्ग 1 से 10 तक में पढ़ने वाले सभी छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति की राशि देने का प्रधान बनाया गया है, मगर इस छात्रवृत्ति की प्राप्ति में सभी शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत वैसे छात्र छात्राओं को मिलेगा जो अल्पसंख्यक जाति से आते हैं इनके अलावा किसी अन्य जाति के लोग के छात्र-छात्राओं को इस सुविधा से वंचित रहेंगे। सरकार ने इसके पूर्व विगत वर्षों में भी अल्पसंख्यक जाति के छात्र-छात्राओं को वर्ग 1 से 10 तक के लिए छात्रवृत्ति की राशि उनके बैंक खाते में भेज दी थी, इसी प्रथा को जारी रखते हुए सरकार ने वित्तीय वर्ष 2018 2019 में भी सभी शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत अल्पसंख्यक जाति के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति देने का निर्णय लिया है इसके अलावा मैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक छात्र छात्राओं को भी जो अल्पसंख्यक जाति से आते हैं उनके लिए भी छात्रवृत्ति देने का प्रावधान है मगर इन सबों के लिए आवेदन ऑनलाइन ही करना पड़ेगा और इसके साथ आधार कार्ड एवं बैंक खाता की छाया प्रति लगानी पड़ेगी अगर कोई छात्र छात्रा इन सभी आवश्यक कागजातों को नहीं लगाता है तो वह छात्रवृत्ति से वंचित रहेंगे।
Tags बेतिया
Check Also
पत्रकार सुभाष कुमार के हत्यारे की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर निकाला कैन्डल मार्च
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने फूंका आंदोलन का शंखनाद इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के सदस्य एवं …