Breaking News

सलेमपुर/देवरिया – कार्यपद्धति एवं अनुशासन ही विद्यार्थी परिषद की पहचान – अमर्त्य सुंदरम

Ibn news Team

सलेमपुर (देवरिया)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देवनगर की परिचायत्मक बैठक बाबा रैनाथ ब्रह्मदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संपन्न हुई जहां मऊ अभ्यास वर्ग में नवघोषित जिला संगठन मंत्री अमर्त्य सुंदरम पाण्डेय ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 'विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना वर्ष से ही अनुशासन, कार्यपद्धति व दृढ़संकल्प के लिए पहचानी जाती है और उसी को सुदृढ़ करने की दिशा में अभाविप देवनगर राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस 9 जुलाई को भवानी छापर में विद्यार्थी सम्मान, भिंगारी बाजार में बुक बैंक की स्थापना, भाटपार रानी में विद्यार्थी स्वास्थ्य निशुल्क परीक्षण शिविर, लार नगर में दौड़, भागलपुर सलेमपुर बरहज चनुकी में विद्यार्थी सम्मेलन के आयोजन की व्यापक योजना की हैं। जिला प्रमुख डा अजय मिश्र ने बताया की हर कार्यकर्ता को विद्यार्थी परिषद के 75 वें वर्ष में भागीरथ प्रयास करके अपने क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के हर विद्यार्थी का राष्ट्रीय निर्माण में अपने साथ जोड़कर भागीदारी सुनिश्चित करने जा रही हैं। बैठक का संचालन जिला संयोजक अनुराग पांडेय ने किया। इस दौरान तहसील प्रमुख अमित मिश्र, नगर अध्यक्ष भिंगारी बाजार सुनील सिंह, नगर उपाध्यक्ष सलेमपुर गोपाल त्रिपाठी, ज्योति गुप्ता, राहुल कुशवाहा, रीतिका पांडेय, सोनाली सोनकर, नम्रता मिश्रा, वैभव द्विवेदी, नीरज तिवारी, अमितेश सिंह, शाश्वत पांडेय, आदर्श तिवारी, अश्वनी तिवारी, आशुतोष सिंह, अभिषेक सिंह, राकेश यादव, अंकित कुमार गोलू, सुरज गुप्ता, राहुल सिंह, सौरभ तिवारी, अनुराग पांडेय, उत्कर्ष नमो वत्स मिश्र आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

About IBN NEWS

Check Also

मवई अयोध्या – अब्दुल हमीद मेमोरियल इंटर कॉलेज के मेधावियों का हुआ सम्मान

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS इंटर में रोली यादव को 91.60, और हाई स्कूल में …