Breaking News

वाराणसी – भदोही:15 किलो गांजा 1.52 हजार नकद चार पहिया वाहन पिस्टल व 4 कारतूस सहित 4 तश्कर गिरफ्तार

टीम आईबीएन न्यूज

वाराणसी:भदोही जनपद से खबर है यहां अंतर्जनपदीय मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले शातिर अपराधी गैंगस्टर सरगना सहित चार लोगों को क्राइम ब्रांच और थाना औराई पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। गांजा तस्करों के कब्जे से 15 किलोग्राम गांजा और 1 लाख 52 हजार रुपए और गांजा तस्करी में प्रयुक्त चार पहिया वाहन के साथ एक अवैध पिस्टल और 4 कारतूस भी बरामद किया है। डिप्टी एसपी डॉ उमेश्वर प्रभात सिंह ने बताया की गिरोह के सरगना सौरभ उर्फ विशाल उर्फ बब्लू चौबे के ऊपर आधा दर्जन से अधिक स्थानीय जनपद सहित मिर्जापुर में गैंगस्टर सहित चोरी, जालसाजी सहित कई मामले पंजीकृत है।

भदोही के औराई थाना अंतर्गत बीती रात्रि में मुखबिर की सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान खमरिया चेतगंज मार्ग नाला पुलिया के पास से गांजा तस्करी करने वाले गिरोह के सरगना सहित चार अंतर्जनपदीय गांजा तस्करों 1.सौरभ उर्फ विशाल उर्फ बब्लू चौबे पुत्र वीरेंद्र चौबे निवासी सिऊर थाना औराई जनपद भदोही 2.अरुण तिवारी पुत्र अमरनाथ तिवारी निवासी कोठरा मिश्रान थाना जिगना जनपद मिर्जापुर 3.अनिल बाल्मीकि पुत्र रविंद्र लाल उर्फ रमेन्द्र निवासी मिल्की थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही 4.रितिक उपाध्याय पुत्र रितेश उर्फ दिनेश उपाध्याय निवासी बिसही वैरीवीसा थाना गोपीगंज जनपद भदोही को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारशुदा अंतर्जनपदीय गांजा तस्करों के कब्जे से क्विड वाहन के डिग्गी में रखा हुआ 15 किलो नाजायज गांजा (कीमती करीब डेढ़ लाख रुपये), गाजा बिक्री का 1 लाख 52 हजार रुपये नगद तथा एक अदद पिस्टल मय 4 अदद जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। बरामदशुदा गांजा व गांंजा बिक्री के नगदी सहित तस्करी में प्रयुक्त वाहन की कुल कीमत करीब 6 लाख रुपए हैं।

औराई डिप्टी एसपी डॉ उमेश्वर प्रभात सिंह ने कहा की उपरोक्त गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर तस्करों के विरुद्ध क्रमशः मु0अ0सं0- 293/2022 धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट व मु0अ0सं0-294/2022 धारा-3/25 आयुध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।

गिरोह के सरगना के विरुद्ध जनपद भदोही व मिर्जापुर में गैंगस्टर सहित चोरी, जालसाजी, मादक पदार्थों की तस्करी, आयुध व आबकारी अधिनियम के अंतर्गत लगभग एक दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्तों के अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता की जांच व आपराधिक इतिहास की भी जानकारी की जा रही है।

बाइट – डॉ उमेश्वर प्रभात सिंह, डिप्टी एसपी,औराई

About IBN NEWS

Check Also

मवई अयोध्या – अब्दुल हमीद मेमोरियल इंटर कॉलेज के मेधावियों का हुआ सम्मान

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS इंटर में रोली यादव को 91.60, और हाई स्कूल में …