Breaking News

मिर्जापुर – जीआरपी प्रशासन द्वारा सराहनीय कार्य ट्रेनों में चोरी की घटना को अंजाम देने वाला दो शातिर अपराधी नशीले पाउडर के साथ गिरफ्तार

मिर्जापुर I ट्रेनों में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर अपराधी गिरफ्तारI उच्चाधिकारियों के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष जीआरपी मिर्जापुर श्री केदारनाथ मौर्य के नेतृत्व में उ0नि0श्री मनोज कुमार पांडेय उ0नि0श्री अंजनी कुमार सिंह मय हमराही हे0कां0 श्याम लाल यादव हे0कां0 वकील राम ,कां0 शैलेश यादव के द्वारा रेलवे स्टेशन मिर्ज़ापुर पर चेकिंग की जा रही थी दौराने चेकिंग रेलवे स्टेशन मिर्ज़ापुर के बरौंधा कछार रेलवे पुल के पास बहद थाना जीआरपी मिर्जापुर पर दो शातिर किस्म के अपराधी जो चोरी करने के उद्देश्य से रेलवे स्टेशन मिर्ज़ापुर में आये थे जो शातिर किस्म का पेशेवर अपराधी है जो चलती ट्रेन में यात्रियों का सामान आदि चोरी करने व मोबाइल छीनने में माहिर हैं जिनका नाम विन्दुलाल उर्फ बिरजू पुत्र हिन्छलाल सोनकर निवासी शिवपुर बाजार तारा देवी मंदिर के पास थाना विंध्याचल जनपद मिर्जापुर उम्र करीब 27 वर्ष के कब्जे से 110 ग्राम अल्प्राजोलम व चोरी के मोबाइल लेनेवो काला रंग कीमती 16000 व मोबाइल नोकिया रंग काला कीमती 2000 एक अदद MI कंपनी का मोबाइल कीमती 10000 बरामद 310 रु0 नगद बरामद व 500 रु0 नगद बरामद हुआ (2) शाहिद आलम पुत्र मुन्ना टेलर उर्फ सजउवर अली निवासी चोपन बैरियर के पास थाना चोपन जिला सोनभद्र उम्र करीब 26 वर्ष के पास से 115 ग्राम नशीला पाउडर अल्प्राजोलम व चोरी के दो अदद मोबाइल कॉमिको कंपनी का कीमती 8000 व सैमसंग मोबाइल जिसकी कीमत 10000 रुपए है 300 रु0 नगद व एक अदद होनर मोबाइल जिसकी कीमत 16000 रु0 है 520 रु0 नगद बरामद हुआ जिनको आज दिनांक 30/11/2018 को समय 03:45am बजे पर गिरफ्तार किया गया उक्त अभियुक्त सक्रिय अपराधी है जो लगातार ट्रेनों में अपराध कर रहे थे I अभियुक्तों को संबंधी धारा में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया I

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर:बीच शहर घंटो दहकती रही आग ब्रांडेड शोरूम रुम सहित इलेक्ट्रिक की दुकान गोदाम सबकुछ खाक

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट शहर के बीच विशेश्वरगंज चौकी के सकलेनाबाद मंदिर …