Breaking News

माइलेज के मामले में सबसे बेहतरीन कार:जेपी नागर

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:थर्टी सिक्स टोयोटा फरीदाबाद शोरूम में अर्बन क्रूजर हाई राइडर गाड़ी की लॉन्चिंग की गई। इस मौके पर थर्टी सिक्स टोयोटा शोरूम के चेयरमैन जेपी नागर ने रिबन काटकर गाड़ी की लॉन्चिंग की। चेयरमैन जेपी नागर ने गाड़ी की लॉन्चिंग पर गाड़ी की खूबियां गिनाते हुए कहा कि माइलेज के मामले में सबसे बेहतरीन भारत में पहली गाड़ी है। एवरेज की बात की जाए तो 25 किलोमीटर की एवरेज यह गाड़ी देती है, जो कि अन्य लग्जरी गाडिय़ों की तुलना में बहुत ज्यादा है। उन्होंने बताया कि भारत देश की सबसे पहली हाइराइड गाड़ी है जो इतनी माइलेज के साथ चलती है। सबसे ज्यादा खासियत यह है कि यह गाड़ी इलेक्ट्रिक और पेट्रोल दोनों पर चलती है। अगर आप 40 की स्पीड पर गाड़ी चलाते हैं तो वह इलेक्ट्रिक पर चलेगी और अगर गाड़ी 40 से ऊपर स्पीड पर चलती है तो स्वचालित पेट्रोल पर चलने लगती है। और सबसे बड़ी बात गाड़ी को किसी बाहरी चार्जिंग की आवश्यकता नहीं होती। गाड़ी स्वयं ही बैटरी चार्ज करने की क्षमता रखती है।अगर गाड़ी की कीमत की बात करें तो 15 लाख से गाड़ी की कीमत शुरू होती है। जिसको सभी वर्ग के लोग आसानी से खरीद सकते हैं। इस अवसर पर शोरूम के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट रविन्द्र वर्मा भी मौजूद थे।

About IBN NEWS

Check Also

डीएवी सेक्टर-49 में सम्मान समारोह

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:डीएवी सेक्टर-49, फरीदाबाद ने बारहवीं और दसवीं की बोर्ड …