Breaking News

फरीदाबाद – इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी महोत्सव की तैयारियां

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद: सेक्टर-37 स्थित इस्कॉन मंदिर में को आने वाली जन्माष्टमी की तैयारी बड़े हर्षोल्लास व जोश के साथ शुरू कर दी है। यह वर्ष का सबसे बहु प्रतीक्षित उत्सव है। जब भगवान श्रीकृष्ण सभी भक्तों पर विशेष कृपा व आशीर्वाद प्रदान करते हैं। इस्कॉन राधा गोविंद मंदिर में विशाल पंडाल व साज-सज्जा चल रही है। मंदिर के अध्यक्ष गोपेश्वर दास का यह कहना है कि “कोविड प्रतिबंधों के कारण 2 साल के अंतराल के बाद, इस साल हम भव्य समारोह की तैयारी बहुत जौरों से कर रहे हैं क्योंकि हमें उम्मीद है कि लगभग 80 हजार से 1 लाख लोग भगवान के दर्शन के लिए आएंगे। इस भव्य समारोह को सफल बनाने के लिए हमारी टीम में शामिल लगभग 500 भक्त दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि लोग आएं और सुखद अनुभव प्राप्त करें। इसलिए पार्किंग,सुरक्षा, प्रसाद,सजावट,कीर्तन आदि सभी पहलुओं को ध्यान में रखा जा रहा है। हम चाहते हैं कि इस्कॉन फरीदाबाद के नवनिर्मित मंदिर में अधिक से अधिक लोग आयें और श्री राधा गोविन्द के दर्शन कर अपना जीवन सुखमय व मंगलमय बनायें।”समारोह सुबह 4.30 बजे से शुरू होकर और देर रात तक आरती,कीर्तन,अभिषेक,व्याख्यान,प्रसाद और सैफरॉन व विभिन्न अन्य स्कूलों द्वारा नृत्य नाटक प्रदर्शन के साथ जारी रहेगा।

About IBN NEWS

Check Also

डीएवी सेक्टर-49 में सम्मान समारोह

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:डीएवी सेक्टर-49, फरीदाबाद ने बारहवीं और दसवीं की बोर्ड …