Breaking News

पटना – बिहार के शिक्षक अयोग्य,नाकाबिलों को हटाए सरकार

रिपोर्ट राजीव शर्मा
पटना :केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने बिहार की शिक्षा व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार पर हमला बोला है। उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा है की बिहार सरकार ने बडी संख्या में अयोग्य शिक्षकों की बहाली कर ली है। वैसे अयोग्य शिक्षक बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। जो शिक्षक पढाने के काबिल नहीं हैं उन्हें सरकार तत्काल हटाए।अगर सरकार उन्हें नहीं हटा सकती तो उनसे कोई दूसरा काम लिया जाए।केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री ने कहा कि हमने बिहार सरकार को शिक्षा में सुधार के लिए कई सुझाव दिए थे।लेकिन सरकार ने अब तक उनके सुझाव पर अमल नहीं किया है।अब भी समय है हमारे सुझाव पर अमल कर शिक्षा के स्तर को गिरने से बचा ले। हमने अपने स्तर से शिक्षा में सुधार को लेकर कई सामाजिक अभियान भी चलाया है।
बीपीएससी से हो बहाली
केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने बिहार सरकार से शिक्षकों की बहाली पैटर्न को बदलने की मांग किया है। कुशवाहा ने कहा कि बिहार में अब शिक्षकों की बहाली बीपीएससी या इसके स्तर की एजेंसी से कराई जाए ताकि गुणवत्ता वाले शिक्षक सेवा में आयें।केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि पहले बीपीएससी के तहत शिक्षकों की बहाली हुई थी।उससे बहाल शिक्षकों का परफाँरमेंस काफी अच्छा है।कुशवाहा ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सूबे में शिक्षा व्यवस्था बेपटरी हो चुकी है। सरकार बच्चों को समय से किताब मुहैया नहीं करा पाती। केंद्रीय मंत्री ने सवाल उठाते हुए कहा कि सरकारी स्कूलों में गरीब लोगों के बच्चे पढते हैं।जब स्कूलों में नाकाबिल शिक्षक हैं ,ऐसे मे हमारे गरीब बच्चों के भविष्य का क्या होगा।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो ने 45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारी

रिपोर्ट तेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार खुशरूपुर स्टेशन पर झाझा पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो …