Breaking News

पंजाबी समाज द्वारा केक काटकर मनाया गया शहीद भगत सिंह का जन्मदिन

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:शहीद भगत सिंह के जन्मदिन के उपलक्ष्य में पंजाबी समाज की तरफ से विधायिका सीमा त्रिखा को उनके कार्यालय पर जाकर धन्यवाद का पत्र सौंपा गया। आपको बता दे कि शहीद चौक एनआईटी 5 नंबर पर शहीद भगत सिंह की विशाल मूर्ति की स्थापना एवं चौक का सौंदर्यीकरण करने की लगातार उठाई जा रही मांग को पूरा करने पर पंजाबी समाज की तरफ से विधायक सीमा त्रिखा का धन्यवाद व्यक्त किया गया। साथ ही इस कार्य को पूरा कराने के लिए विधायिका सीमा त्रिखा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल एवं केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का धन्यवाद व्यक्त किया। इस मौके पर विधायिका एवं पंजाबी समाज द्वारा शहीदे आजम भगत सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया और केक काटकर शहीद भगत सिंह जी का जन्मदिन मनाया गया। विधायिका सीमा त्रिखा ने कहा कि भारत के स्वतंत्रता सेनानियों में से एक भगत सिंह की आज जयंती मनाई जा रही है। देश की आजादी के लिए अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले महान क्रांतिकारी महज 23 वर्ष की उम्र में ही शहीद हो गए, उनकी जयंती पर राष्ट्रपति,उपराष्ट्रपति,प्रधानमंत्री उन्हें नमन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत को आजादी दिलाने में भगत सिंह ने अहम योगदान निभाया और अंग्रेजों से जमकर टक्कर ली,उनके इस जुनून को देखकर ब्रिटिश साम्राज्य भी हिल गया था। भगत सिंह भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के उल्लेखनीय नायकों में से एक थे। इस अवसर पर पंजाबी समाज सभा के चेयरमैन अशोक बनयाल,प्रधान पवन चौधरी,कार्यकारी,उप प्रधान परमजीत सिंह पम्मा,महासचिव राजेंद्र बजाज,कोषाध्यक्ष टी एन कपूर,सचिव नरेंद्र शर्मा,सह सचिव मोनिका पुंज,दीपक छाबड़ा,वित्त सचिव हरजिंदर सिंह बेदी,मीडिया प्रभारी हेमंत माटा, युवा संगठन सलाहकार विशाल बनयाल,सत्येंद्र पांडे,सुशील सेतिया,मुरारी लाल गर्ग,रामपाल भारद्वाज,जनकराज शर्मा,तरसेम मेहता,जागीर मेहता,कर्मवीर बैंसला,कपिल शर्मा,सतनाम सिंह मंगल,अनिल बांगा,जगदीश मैनी, श्याम पाल,हनन,कुलभूषण शर्मा, रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर आशीष बजरंगी,जय बनयाल,अभिजीत राय,पूजा कौर,कमलप्रीत कौर, हरभजन सिंह बेदी इत्यादि उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

Check Also

चुनावों में व्यापारी व दुकानदार अधिक से अधिक करें मतदान:राजेश भाटिया

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:सिद्धपीठ हनुमान मंदिर मार्किट नंबर 1 में व्यापार मंडल …