Breaking News

देवरिया _ब्रह्म और जीव का मिलन ही रासलीला=राघवेंद्र शास्त्री

Ibn news Teem Deoria


ओझवलिया में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा
देवब्रत दीक्षित
देवरिया
विकास खंड सलेमपुर के ग्राम ओझवलिया ने आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के छठवें दिन की कथा में शास्त्री जी ने कहा कि ब्रह्म और जीवन की लीला का नाम रासलीला दिया गया है।इसमें भगवान श्रीकृष्ण ने मानव के जीवन प्रदर्शित किया है ।
उन्होंने कहा की भगवान श्री कृष्ण आनंद और भक्ति के स्वरूप है। उनके बाल्य रूप के समय पूतना अविध्यता के रूप में आती है तो वह आनंद को खत्म करती है। भगवान कहते हैं कि हमारे चित्र भी मक्खन है और भगवान जीव का चित्तरूपी मक्खन को हर लेते हैं ब्रह्म और जीव का मिलन रासलीला है 96000 गोपियों के साथ भगवान रास करते हैं यह केवल कृष्ण ही कर सकते हैं ।आगे शास्त्री जी ने रुक्मणी विवाह की कथा सुनाई। इस दौरान मुख्य श्रोता गंगा शरण पाठक व राम चीनी देवी पुनीत पाठक सर सृंजय मिश्रा हरिचरण कुशवाहा अखिलेश्वरी जी नरेंद्र तिवारी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

Check Also

सागर पब्लिक इन्टर कालेज में बोर्ड परीक्षा के टापर को साईकिल देकर सम्मानित किया गया

IBN TEAM   सागर पब्लिक इन्टर कालेज हाजीपुर निंदुरा बाराबंकी में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की …