Breaking News

देवरिया :- समीक्षा बैठक में 28 अनुपस्थित ग्राम रोजगार सेवकों का मानदेय अग्रिम आदेशो तक किया गया अवरुद्ध

Ibn news ब्यूरो रिपोर्ट देवरिया

देवरिया (सू0वि0) 17 सितम्बर। खण्ड विकास अधिकारी सदर कृष्णकान्त राय ने बताया है कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज 12 बजे से मनरेगा योजना के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में संचालित कार्यो की वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम की गयी। समीक्षा बैठक में ग्राम पंचायत रोजगार सेवको के अनुपस्थित रहने के कारण उनके कार्यो की समीक्षा नही की जा सकी, जिस पर 28 अनुपस्थित ग्राम रोजगार सेवकों का मानदेय अग्रिम आदेशो तक अवरुद्ध किया गया है।
खण्ड विकास अधिकारी अनुपस्थित ग्राम रोजगार सेवकों के विवरण में बताया है कि ग्राम पंचायत बैकुण्ठपुर के ग्राम रोजगार सेवक हृदया नन्द पाण्डेय, बरइठा के रामभगत, सरौरा धूमनगर के विजय कुमार, चकमाधो मठिया के सबिना बानो, अहिलवार बुजुर्ग के बबलू प्रसाद, सकरापार के रमावती देवी, चकसरायबदलदास के अश्वनी कुमार, सोन्दा के रामप्रवेश गौतम, पडरी मल्ल के धर्मेन्द्र कुमार कन्नौजिया, लाहिलपार उर्फ रतनपुरा के इंद्रजीत कुशवाहा, पकड़ी बुजुर्ग के ममता देवी, पिपरपाति के अर्चना दीक्षित, बसडीला के चंद्रावती देवी, बांकी के मुन्ना यादव, बहोरवा के अर्चना शर्मा, सरौरा के सुनील द्विवेदी, कतरारी के सुनील यादव, परसिया अहिर के विष्णु दयाल, अगस्त पाल के ज्ञान चंद्र तिवारी, भट जमुआव के भरत कुमार, डुमरिया लाला के वृजेंद्र कुमार, वारीपुर के मनोज कुमार, बरडीहा लाला के मनोहर प्रसाद, पकड़ी खास के रविकांत पांडेय, भलुआ के नीलम देवी, कठिनइया के अनीता सिंह, फुलवरिया लक्षी के सुनील कुमार, सुविखर के रत्नेश मणि ग्राम रोजगार सेवकों का मानदेय अवरुद्ध किया गया है।
प्रचारित प्रसारित द्वारा सूचना विभाग देवरिया

About IBN NEWS

Check Also

गाजीपुर:बीच शहर घंटो दहकती रही आग ब्रांडेड शोरूम रुम सहित इलेक्ट्रिक की दुकान गोदाम सबकुछ खाक

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट शहर के बीच विशेश्वरगंज चौकी के सकलेनाबाद मंदिर …