Breaking News

देवरिया/उत्तर प्रदेश :- महामारी के दौरान पेट्रोल का दाम बढ़ाना अनुचित पेट्रोल पम्प पर धरना दिया गया

*Ibn news ब्यूरो रिपोर्ट देवरिया*


पेट्रोल डीजल के दाम लगातार बढ़णोत्तरी के कारण देश की जनता बेहाल है । इस के खिलाफ कांग्रेस द्वारा स्थानिय पेट्रोल पम्प पर एक दिवसिय धरना दिया गया । शुक्रवार को बैठे धरने पर कांग्रेस नेता जिला पंचायत सदस्य संदेश यादव ने कहा कि महामारी के दौरान भाजपा सरकार भारत की जनता को लूट रही है इसलिए हम लोग देशव्यापी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं पेट्रोल डीजल गैस के बढ़ोतरी को लेकर पूरे देश के पेट्रोल टंकी ऊपर एक दिवसीय धरना दिया जा रहा है खुखुंदू स्थित कांग्रेश के जनसंपर्क कार्यालय से बैलगाड़ी रिक्शा खेला के साथ संदेश यादव के नेतृत्व में स्थानीय पेट्रोल टंकी पर पहुंचे लोगों ने धरना दिया भाजपा सरकार 4 मई से अब तक 21 बार पेट्रोल व डीजल के दाम बढाया है।2021 में अबतक 47 बार बढ़ाया है। ऐसी सरकार को देश की जनता उजाड़ फेके ।
धरना प्रदर्शन पर ग्राम प्रधान दीनदयाल यादव, संजय यादव, राधेश्याम यादव, जैनुल अंसारी, अमीन, धुप गोड, मनोज महेशिया, सोदिल चौरसिया, रामकिशुन गोड, श्रीकान्त यादव, राकेश प्रसाद, अजय कुमार शुक्ल, शरद मणि त्रिपाठी, सूर्य पाण्डेय, रामलीला राजभर, पप्पू यादव बैठे थे।

About IBN NEWS

Check Also

सागर पब्लिक इन्टर कालेज में बोर्ड परीक्षा के टापर को साईकिल देकर सम्मानित किया गया

IBN TEAM   सागर पब्लिक इन्टर कालेज हाजीपुर निंदुरा बाराबंकी में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की …