Breaking News

डीएम की अध्यक्षता में राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों की रुप-रेखा निर्धारित

Ibn news ब्यूरो रिपोर्ट देवरिया

देवरिया 17 जनवरी। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन की अध्यक्षता में विकास भवन के गांधी सभागार में सम्पन्न हुई बैठक में राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रुप रेखा निर्धारित की गयी। उन्होने कहा कि कार्यक्रमों के आयोजन के दौरान कोविड-19 के दिशा निर्देशों एवं आचार संहिता का पालन अनिवार्य रुप से किया जाए।
तय कार्यक्रम अनुसार इस पर्व की शुरुआत प्रातः 07 बजे धार्मिक स्थलो पर सामूहिक प्रार्थना के साथ होगी। सरकारी भवनो पर ध्वजारोहण 08.30 बजे किया जायेगा एवं राष्ट्रगान व संकल्प को दोहराया जायेगा। 08.45 बजे मलीन बस्तियों में सफाई, 08.50 से 12.30 बजे तक जिला जेल में सांस्कृतिक कार्यक्रम, बालीवाल मैच, निबंध लेखन एवं पेन्टिग प्रतियोगिता, स्वास्थ्य परीक्षण एवं कैदियों में फल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। 09.00 बजे से जिला चिकित्सालय महिला एवं पुरुष में मरीजो में फल वितरण का कार्यक्रम रखा गया है। प्रातः 09 बजे से पुलिस लाइन में पुलिस परेड का कार्यक्रम आयोजित होगा।
शैक्षिक संस्थानो में झण्डारोहण 10 बजे किया जायेगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता अखण्डता देश भक्तो के जीवन के प्रेरक प्रत्संग दोहराये जायेगे। 11.30 बजे शैक्षिक संस्थाओ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम गोष्ठी एवं बाल विवाद प्रतियोगिता कराया जायेगा। राजकीय बाल गृह में फल वितरित किया जायेगा। अपरान्ह् 3 बजे होमगार्ड, एनसीसी स्काउट गाइड, आदि की राजकीय इंटर कालेज से रुट मार्च निकाली जायेगी जो शहीद स्मारक पर समाप्त होगी। सभी नगर पलिका परिषद, नगर पंचायतो, ब्लाको, ग्राम पंचायतो में सफाई, झण्डारोहण एवं प्रकाश की व्यवस्था की जायेगी। शहर एवं नगरो के चौराहो पर महान विभूतियों की मूर्तियो की सफाई अधिशासी अधिकारी सुनिश्चित करायेगें। सभी सरकारी कार्यालयो, भवनो एवं शहर के समस्त उच्चतर मा0 विद्यालयों के भवनो पर 25 एवं 26 जनवरी को प्रकाश एवं सफाई की व्यवस्था की जायेगी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नागेन्द्र सिंह सहित अन्य संबंधित विभागो के जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
प्रचारित प्रसारित द्वारा सूचना विभाग देवरिया।

About IBN NEWS

Check Also

गाजीपुर: नुसरत के साथ नामांकन स्थल पहुचे सपा उम्मीदवार अफजाल अंसारी नामांकन स्थल

Ibn news Team गाजीपुर गाजीपुर:- निर्धारित तिथि के अनुसार आज अफजाल अंसारी नामांकन स्थल न्यायालय …