Breaking News

कीटनाशकों के सही इस्तमाल के प्रति किया गया जागरूक

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:एचआईएल लिमिटेड द्वारा शनिवार को जिले के किसानों को कीटनाशकों के सही इस्तमाल के प्रति जागरूक करने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का आयोजन सर्वोदय ऑडिटोरियम में किया गया। एच आई एल लिमिटेड की तरफ मार्केटिंग मैनेजर राजेंद्र थापर जी ने कार्यक्रम की शुरूवात करते हुए किसानो को दवाई के छिड़काव के सही तरीके और मात्रा के बारे में जानकारी देते हुए एच आई एल लिमिटेड के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में एम एस एम ई द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम के बारे में भी किसानो को अवगत कराया गया। एमएसएम ई के निदेशक रामअवतार सिंह ने बताया कि इन स्कीमों के माध्यम से किसान भी अपने उद्योग स्थापित कर सकता है। एचआईएल लिमिटेड के सीजीएम शशांक चतुर्वेदी ने किसानों को बधाई देते हुए कहा कि आज भारत आप सब की महनत से विश्व मे खाद्य पदार्थो के उत्पादन में अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब हुआ है। कार्यक्रम में भारतीय कृषक समाज के हरियाणा के अध्यक्ष अजित सिंह तेवतिया और भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुखबीर भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सम्भार्य फाउंडेशन और सर्वोदय फाउंडेशन के तत्वावधान में नया भारत मैं हूं भारत मुहीम के अंतर्गत आयोजित करवाया गया जिसमें 300 से ज्यादा किसानो ने हिस्सा लिया और उन्हें सेफ्टी किट और सेनीटाईजर वितरित किया गया। किसान समाधान केंद्र के अध्यक्ष जितेन्द्र जी ने सभी अतिथियों का स्वागत और सम्मान किया। सर्वोदय फाउंडेशन की अध्यक्ष ने सभी का धन्यवाद करते हुए सभी को पर्यावरण की रक्षा करने का संदेश दिया, कार्यक्रम का संचालन अभिषेक देशवाल ने किया। कार्यक्रम में भारत सरकार में अंडर सेक्रेटरी विजय कुमार भी मौजूद रहे।

About IBN NEWS

Check Also

चुनावों में व्यापारी व दुकानदार अधिक से अधिक करें मतदान:राजेश भाटिया

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:सिद्धपीठ हनुमान मंदिर मार्किट नंबर 1 में व्यापार मंडल …