Breaking News

एन आर एल एम कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार का 9वां दिन. 12वीं शासी लागू होने तक हड़ताल जारी रहेगा

सैलरी रोके जाने की सूचना पर उग्र हुए कर्मी

जिला पंचायत सदस्यों ने कार्य बहिष्कार को संज्ञान में लियाl

संकलन लियाकत अहमद*देवरिया* उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय आजीविका मिशन के कर्मचारियों के प्रदेश व्यापी कार्य बहिष्कार में प्रदेश में 10वे दिन जनपद देवरिया में 9वें दिन कार्य बहिष्कार कर रहे। आज जब पत्र के माध्यम से जानकारी हुआ कि पत्र के माध्यम से मिशन निदेशक महोदय ने बहिष्कार कार्य कर्मियों का अनुपस्थिति बनाए जाने का निर्देश दिया हैl इस खबर को सुनते ही जनपद सहित पूरे प्रदेश में आंदोलन और उग्र हो गयाl अब वक्ताओं ने अपने भाषाओं में घोर रोष व्यक्त किया और कार्य बहिष्कार और तेज करने का संकल्प लियाl कार्य बहिष्कार कर रहे कर्मचारियों जिसमें जिला मिशन प्रबंधक, ब्लॉक मिशन प्रबंधक, कंप्यूटर ऑपरेटर, यंग प्रोफेशनल शामिल हैl समस्त कर्मचारियों ने अपने संबोधन में कहा कि आज हम लोग अपने पुरानी मांगो के समर्थन में कार्य बहिष्कार कर रहे है। मिशन के गतिविधियों को संचालित करने के लिए सरकार द्वारा द्वारा इन कर्मचारियों को सीधा संविदा पर रखा गया था। संविदा पर रखने के साथ-साथ एचआर पॉलिसी लागू किया गया था। योजना को कुछ दिन चलने के बाद इन कर्मचारियों को आउटसोर्सिंग संविदा पर रखा गया। कार्य बहिष्कार की सूचना पर दूरभाष पर जिला पंचायत सदस्य संदेश यादव व जिला पंचायत सदस्य रामनिवास पासवान पासवान ने उक्त कार्य बहिष्कार को संज्ञान में लेते हुए सरकार को अवगत कराने के लिए और सरकार से उचित निर्णय लेने के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष को अवगत करायाl

About IBN NEWS

Check Also

मवई अयोध्या – होनहार विरवान के होत चीकने पात वाली कहावत को बाबा बाजार क्षेत्र के ग्राम महुलारा निवासिनी अंजू वैश्य ने किया चरितार्थ

मुदस्सिर हुसैन वाह_अंजू वैश्य वाह!   बधाईयो का सिलसिला जारी, कानून कि अभी और उच्च …