Breaking News

अपराध शाखा ने लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के एक आरोपी को किया गिरफ्तार

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा के द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराध में संलिप्त आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए। दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 प्रभारी राकेश सिंह की टीम ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्ता आरोपी का नाम अखिलेश है। आरोपी वर्तमान में एनआईटी के गांव फतेहपुर चंदीला का तथा मूल्य रुप से उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के गांव खारा का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने थाना सूरजकुण्ड के स्नैचिंग के मामले में पहले आरोपी के दो साथी गोपाल व नकुल को 16 सितम्बर को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपियो से पूछताछ में आरोपी अखिलेश का नाम का खुलासा हुआ था। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से एसजीएम नगर के हनुमान मदिंर के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी से एक आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आरसी तथा वारदात में प्रयोग स्कूटी बरामद की गई है। वारदात में गिरफ्तार किए गए दोनो आरोपियो से पहले छिना हुआ मोबाइल फोन तथा मोटरसाइकिल बरामद की जा चुकी है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशा करने का आदि है नशे की पूर्ति के लिए अपने साथियों के साथ मिलकर छिना झपटी की वारदात को अंजाम देता है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

About IBN NEWS

Check Also

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 2 का 10वीं का पहला परीक्षा परिणाम रहा शत-प्रतिशत

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:बल्लभगढ़ सेक्टर-2 स्थित विद्यासागर इंटरनैशनल स्कूल का पहला 10 …