
संवाददाता राहुल श्रीवास्तव
वाराणसी : जागो और जगाओ फ़ाउंडेशन के दवारा प्रेस वार्ता की गई प्रेस वार्ता में जागो और जगाओ फाउंडेशन के दवारा समाज में किये गये कार्यों के बारे में में मीडिया को जानकारी दी गई और बताया गया की पिछड़े दलित और ग़रीब महिलाओं और बच्चो को फ्री में शिक्षित और जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है गाव की महिलाओं को सैंटरी पैड का भी वितरण किया जा रहा है महिलाओं को सैंट्री पैड का इस्तेमाल करने के बारे में भी जानकारी दी जा रही है और पर्यवरण को देखते हुए वृक्षारोपण का भी कार्य किया जा रहा है
शशांक श्रीवास्तव। सचिव
सनोज भारती। सदयस
ज्योति कुमारी – कार्यवाहक अद्यक्ष
मुमताज़ बानो – सदयस