Ibn24x7news बगहा संवाददाता दिवाकर कुमार
बगहा:-सीमा सशस्त्र बल के 65वीं वाहिनी जवानों ने एसएसबी सीमान्त प्रशिक्षण केन्द्र बगहा में रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया।आयोजित कार्यक्रम में सनराइज पब्लिक स्कूल के छात्र-छत्राऐं सहित स्थानीय गांव की तमाम महिलाओं ने भी हिस्सा लिया।आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ 65वीं वाहिनीं के कार्यवाहक कमांडेन्ट अरविन्द कुमार चौधरी व सहायक कमांडेन्ट सतीश चंद्र गंगवार ने संयुक्त रूप से दिप प्रज्वलित कर किया।श्री चौधरी ने उपस्थित जन समूह को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि नोएडा स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्र-छत्राओ ने सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल के जवानों के लिए राखी भेजे हैं, इस बावत एसएसबी मुख्यालय के महानिदेशक महोदय के द्वारा निर्गत निर्देशानुसार इन राखियों को सीमावर्ती क्षेत्र के छात्र-छत्राओ के हाथों जवानों के कलाई पर बंधवाना है। उन्होंने बताया कि हमारा इतिहास गवाह है कि आजादी के समय से ही यह परम्परा चलती आ रही है कि सरहद की रखवालो के सुरक्षा के लिए सुदूर गांव-देहात से लेकर शहरी क्षेत्रों के बहनों ने राखी भेजकर दीर्घायु तथा साहसी होने की आशीर्वाद प्रदान करती है।हम शरहद पर खड़े जवान उनके श्रद्धा और विश्वास को सलाम करते है। ततपश्चात उपस्थित छात्र-छत्राऐं तथा स्थानीय ग्रामीण बच्चों ने मौजूद सभी जवानों एवं अधिकारियों की कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर साहसी एवं चिरंजीवी होने का आशीर्वाद प्रदान किया। मौके पर एसएसबी 65वीं वाहिनीं के निरीक्षक मुकेश खटुम्बरिया, सहायक उप निरीक्षक रौशन लाल एवं जवान सहित सनराइज पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य आनन्द कुमार सिंह ,सहायक शिक्षक श्याम कुमार यादव, अभय कुमार मिश्रा सहित सैकड़ो के संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
Tags बगहा
Check Also
विश्व सनातन वैदिक संघ, जमुई के द्वारा श्री प्रवीण उपाध्याय जी को महासचिव का दायित्व दिया गया
रिपोर्ट टेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार आज दिन बुधवार, दिनांक 8-12-21 को चकाई …